ई-वॉलेट्स से बेहतर है भारत QR कोड एप्प, आजमा कर देखें

इस विधि से भुगतान के लिए आपके पास संबंधित बैंक का डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड कार्ड होना भी अनिवार्य है। यह क्‍यूआर कोड एप्प एंड्रॉयड, आईओएस तथा विंडोज़ मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करेगा।

भारत सरकार कैशलेस इकोनॉमी या डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ज़ोर-शोर से काम कर रही है। और हाल ही में सरकार ने भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) एप्प भी लॉन्च किया था, जिसे यूज़र्स ने काफी इस्तेमाल किया। पर अब इस राह को और सुगम बनाने के लिए एक नया पेमेंट एप्प लॉन्च किया गया है। भारत क्‍यूआर कोड नाम के इस टूल के उपयोग करने पर आप बिना स्‍वाइप मशीन के कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे। भारत क्‍यूआर कोड एक सामान्‍य क्‍यूआर कोड की तरह है, जिसे देश की चार प्रमुख कार्ड पेमेंट कंपनियां, मास्‍टर कार्ड वीज़ा, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का रुपे कार्ड तथा अमेरिकन एक्‍सप्रेस ने मिलकर भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार विकसित किया है।

इस नए भारत क्‍यूआर कोड नामक एप्प के द्वारा डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा जिसके लिए अपने स्मार्टफोन में इसे ओपन कर मर्चेंट्स का क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद आप पेमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी बैंकों को अपने कस्टमर्स के डेबिट कार्ड डिटेल्स को इसके साथ इंटीग्रेट करना होगा जिससे यूज़र के अकाउंट की सीमित लिमिट को बढ़ाया जाएगा। क्यूआर कोड डेबिट कार्ड के लिए कॉमन इंटरफेस का काम करेगा। इन कार्ड्स में वीजा, मास्टर कार्ड और रुपे शामिल होंगे। इसके अलावा आधार कार्ड के जरिए किए जाने वाले पेमेंट्स और ट्रांस्फर भी क्यूआर कोड के जरिए किए जा सकेंगे। भारत क्‍यूआर कोड एप्प के ज़रिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) प्लेटफॉर्म से भी पेमेंट ऐक्सेप्ट किए जा सकेंगे। हालांकि बैंकर्स का कहना है कि शुरुआती दौर में भारत क्यूआर से वीज़ा, मास्टर कार्ड और रुपे को ही सपोर्ट करेंगे।

क्या है भारत क्‍यूआर कोड की खासियत?

अभी भारत में ज्यादातर बैंक अपने एप्प के ज़रिए एमवीज़ा क्यूआर कोड की सेवा देते हैं जबकि आरबीएल बैंक ऑनगो एप्प के ज़रिए मास्टरपास क्यूआर कोड की सेवा देते हैं। अगर मर्चेंट के पास एमवीज़ा क्यूआर कोड है तो आपके बैंकिंग एप्प में यह सुविधा होनी चाहिए। अगर आपके बैंकिंग एप्प में मास्टरपास क्यूआर कोड की सुविधा है और मर्चेंट के पास एमवीज़ा क्यूआर की सुविधा है तो आप पेमेंट नहीं कर सकते थे, लेकिन अब यह संभव है।

भारत क्‍यूआर कोड एप्प कई मायने में पेटीएम और दूसरे ई-वॉलेट्स से बेहतर है। इसकी खास बात यह है कि इसमें पेटीएम, मोबीक्विक, जियो मनी, फ्रीचार्ज आदि ई-वॉलेट कंपनियों के क्यूआर कोड को शामिल नहीं किया गया है।

कौन कर सकते हैं भारत क्‍यूआर कोड इस्तेमाल?

फिलहाल भारत क्‍यूआर कोड सुविधा का उपयोग देश के 15 बैंकों के ग्राहक ही कर पाएंगे। मास्‍टरकार्ड, वीज़ा तथा रुपे कार्ड धारकों को भी भारत क्‍यूआर कोड सुविधा का फायदा मिलेगा और जल्‍द ही इस सेवा के दायरे में अमेरिकन एक्‍सप्रेस भी आ सकता है। भारत क्‍यूआर कोड एप्प को इस्तेमाल करने वाले 15 बैंकों की सूची इस प्रकार से है:-

एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, डीसीबी बैंक, करुर वैश्‍य बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक और यस बैंक। 

कैसे करें भारत क्‍यूआर कोड को इस्तेमाल?

बतौर ग्राहक, भारत क्यूआर कोड का उपयोग करने के लिए आपके पास ऊपर बताए गई 15 बैंकों की सूची में से किसी एक में खाता होना ज़रूरी है। इसके साथ ही आपके पास स्‍मार्टफोन भी होना चाहिए जिस पर आपको संबंधित बैंक का भारत क्‍यूआर कोड डाउनलोड करना होगा। आपके पास संबंधित बैंक का डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड कार्ड होना भी अनिवार्य है। यह क्‍यूआर कोड एप्प एंड्रॉयड, आईओएस तथा विंडोज़ मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करेगा।

जानें भारत क्‍यूआर कोड के फायदे:-

- कोई भी शख्स जिसके पास बैंक अकाउंट और स्मार्टफोन है, वो क्यूआर कोड के ज़रिए पेमेंट कर सकेगा। इसके लिए बैंकों को मर्चेंट्स के साथ करार करना होगा। 

- पेटीएम की तरह किसी भी मर्चेंट्स के यहां आप क्‍यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट दे पाएंगे। 

- क्‍यूआर कोड के इस्तेमाल से आप डेबिट कार्ड स्वाइप करने से बच सकते हैं। 

- आधार कार्ड आधारित पेमेंट सुविधा का लाभ भी लिया जा सकेगा। 

- टाइम की भी बचत होगी। 

अगर अब भी भारत क्यूआर कोड समझने में परेशानी हो रही है तो इसे ऐसे समझा जा सकता है जैसे कि अगर आप पेटीएम के ग्राहक हैं तो उसी मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं जहां पेटीएम का क्यूआर कोड होगा। लेकिन भारत क्यूआर कोड वो सभी लोग इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके पास डेबिट कार्ड्स हैं।

शैव्या शुक्ला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़