Google lookup feature: गूगल का तगड़ा जुगाड़ खत्म कर देगा फोन में Truecaller जैसे ऐप्स को, जानें पूरी जानकारी

Google lookup features
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 13 2024 2:33PM

स्मार्टफोन यूजर गूगल की कई दूसरी सर्विस जैसे जीमेल, फोटो, ड्राइव और फोन का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी फोन में गूगल फोन ऐप है तो ये आपके काम की खबर है। दरअसल, गूगल अपने यूजर्स के लिए लुकअप फीचर रोलआउट कर रहा है। ये फीचर कंपनी के फोन ऐप के लिए लाया जा रहा है।

गूगल अपने यूजर्स के लिए सर्च इंजन से बढ़कर काम करता है। स्मार्टफोन यूजर गूगल की कई दूसरी सर्विस जैसे जीमेल, फोटो, ड्राइव और फोन का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी फोन में गूगल फोन ऐप है तो ये आपके काम की खबर है। दरअसल, गूगल अपने यूजर्स के लिए लुकअप फीचर रोलआउट कर रहा है। ये फीचर कंपनी के फोन ऐप के लिए लाया जा रहा है। 

 

अब सबसे पहले जान लीजिए कि लुकअप फीचर होता क्या है? और ये कैसे काम करेगा। तो लुकअप फीचर फोन में अनजान नंबर से आने वाली कॉल को लेकर काम करेगा। इस फीचर के मदद से अनजान कॉलर की पहचान की जा सकेगी। 

बता दें कि, वर्तमान में गूगल की ओर से फोन ऐप पर अनजान नंबर की पहचान करने जैसी कोई सुविधा नहीं मिलती है। कई स्थितियों में यूजर अनजान नंबर को बिना पहचान के उठाना नहीं चाहता। जिस कारण फोन में ट्रूकॉलर जैसे ऐप की जरूरत पड़ती है। इसीलिए गूगल के लुकअप फीचर से लेकर ऐलान किया है। इस फीचर के बाद पिक्सल फोन में ट्रूकॉलर जैसे ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी। 

बता देंकि, गूगल की ओर से लुकअप फीचर एक सर्वर-साइड अपडेट है। इसका मतलब हुआ कि यूजर्स को फोन ऐप का नया वर्जन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। ये फिलहाल पिक्सल 6 और इसके बाद के पिक्सल डिवाइस के लिए रोलआउट हो रहा है। पिक्सल फोल्ड यूजर्स भी इस अपडेट को पाने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़