अगर आप भी करते हैं YouTube पर ये काम तो हो जाएं सावधान! हो सकता है बड़ा नुकसान
YouTube एक नई थ्री-स्ट्राइक पॉलिसी पर काम कर रहा है। इस पॉलिसी के तहत कंपनी ऐसे यूजर्स के लिए यूट्यूब वीडियो को ब्लॉक कर देगी जो लगातार तीन वीडियो को ऐड्स ब्लॉकर ऑन करके देखेंगे।
मौजूदा समय में हर दूसरा व्यक्ति अपना समय ज्यादातर यूट्यूब पर बिताता है। लेकिन YouTube Ads कई बार आपके मनोरंजन में बहुत ज्यादा खलल डालते हैं। शुरुआती समय में ये एड कुछ ही सेकेंड के होते थे जिन्हें स्किप किया जा सकता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है, यू्ट्यूब पर अप आपको कई सारे ऐड्स देखने को मजबूर होना पड़ता है। और इन्हें अब स्किप भी नहीं किया जा सकता है। ऐसे में कई यूजर्स YouTube Ads Blocker का इस्तेमाल करते हैं। जिसे रोकने का काम कंपनी ने तेज कर दिया है।
दरअसल, लंबे ऐड्स से निजात पाने के लिए कई यूजर्स यूट्यूब ऐड्स ब्लॉकर का इस्तेमाल करते हैं। जिसके बाद यूट्यूब यूजर्स को ऐड्स ब्लॉकर यूज करने से रोकने पर काम कर रहा है।
Youtube यूजर्स को कर सकती है ब्लॉक
एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, YouTube एक नई थ्री-स्ट्राइक पॉलिसी पर काम कर रहा है। इस पॉलिसी के तहत कंपनी ऐसे यूजर्स के लिए यूट्यूब वीडियो को ब्लॉक कर देगी जो लगातार तीन वीडियो को ऐड्स ब्लॉकर ऑन करके देखेंगे। इस दौरान एक यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया था जिसमें थ्री स्ट्राइक पॉलिसी का पॉप दिखा है।
यूट्यूब यूजर्स को देगा वॉर्निंग
इस पॉप -अप बॉक्स में वॉर्निंग लिखी हुई दिखाई दे रही है। ऐड्स ब्लॉकर यूज करने पर यूट्यूब इसे डिटेक्ट करेगा। इसके बाद यूट्यूब यूजर्स को इसकी जानकारी देगा और उन्हें वॉर्निंग भी देगा।
वहीं अगर यूजर्स तीन वीडियो लगातार देखेंगे, तो कंपनी उन्हें ब्लॉक कर देगी। हालांकि, प्लेटफॉर्म ने ये साफ नहीं किया है कि यूजर कब तक प्लेटफॉर्म पर वीडियो नहीं देख पाएंगे। इस, ब्लॉकिंग से बचने के लिए यूट्यूब लोगों को ऐड्स ब्लॉकर रिमूव करने के लिए कह रहा है।
अन्य न्यूज़