भारत में आया DeepFake Detector, McAfree ने किया बड़ा ऐलान, साइबर स्कैम्स से मिलेगी निजात

Deepfake
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons
Kusum । Jan 11 2025 7:49PM

McAfee रिसर्च की हाल ही में जारी रिसर्च के मुताबिक, 4.7 Deepfake Videos डेली तैयार होती है। बीते साल कुल स्कैम्स में करीब 66 परसेंट स्कैम Deepfake video से जुड़े। रिसर्च फर्म ने बताया कि उसने AI Scam और गलत जानकारी से लोगों को बचाने के लिए कई बड़ी OEMs के साथ मिलकर काम किया है और वे इस पावरफुल Ai-Based Deepfake डिटेक्शन टूल्स को लेकर आया है।

पिछले साल साइबर स्कैमर्स के कई केस के बारे में सुनने को मिला, जिसमें फेक वीडियो आदि बनाकर कई लोगों को शिकार बनाया गया। इस तरह के स्कैम को DeepFake स्कैम कहा जाता है। अब एंटी वायरस सॉफ्टफेयर कंपनी McAfee ने एक खास AI पावर्ड टूल्स को लॉन्च किया है, जो भारत में DeepFace detector का काम करेगा। 

 

McAfee का कहना है कि उसका न्यू टूल AI का इस्तेमाल करता है और जल्दी से ऑडियो और वीडियो में किए गए छेड़छाड़ को आसानी से डिटेक्ट कर सकता है। कंपनी का दावा है कि कुछ सेकेंड के अंदर यूजर्स को खतरनाक स्कैम से चेतावनी भी देता है। ये टेक्नोलॉजी यूजर्स के PC पर काम करती है और प्राइवेसी का भी ध्यान रखती है। 

McAfee रिसर्च की हाल ही में जारी रिसर्च के मुताबिक, 4.7 Deepfake Videos डेली तैयार होती है। बीते साल कुल स्कैम्स में करीब 66 परसेंट स्कैम Deepfake video से जुड़े। रिसर्च फर्म ने बताया कि उसने AI Scam और गलत जानकारी से लोगों को बचाने के लिए कई बड़ी OEMs के साथ मिलकर काम किया है और वे इस पावरफुल Ai-Based Deepfake डिटेक्शन टूल्स को लेकर आया है। 

वहीं McAfee डीपफेक डिटेक्टर अब भारत में उपलब्ध है। अब कई चुनिंदा यूजर्स इस ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं और अलर्ट पाना शुरू कर सकते हैं। McAfee डीपफेक डिटेक्टर टूल्स को कई वीडियो पर ट्रेन किया है और वह कम समय में व आसानी से डीपफेक वीडियो का पता लगा सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़