वॉट्सएप्प लाया है कई नये फीचर, जानना चाहेंगे?

वॉट्सएप्प एक ऐसा नाम है जो पूरे दुनियाभर में छाया हुआ है। इस एप्प को टक्कर देने ना जाने कितने ही चैटिंग एप्स आए, लेकिन सब इसके आगे टिक नहीं पाए।

वॉट्स एप्प एक ऐसा नाम है जो पूरे दुनियाभर में छाया हुआ है। इस एप्प को टक्कर देने ना जाने कितने ही चैटिंग एप्स आए, लेकिन सब इसके आगे टिक नहीं पाए। इसकी खास वजह ये है कि वॉट्स एप्प निरंतर कुछ ना कुछ अपडेट अपने यूज़र्स के लिए लेकर आता रहता है, जो कि यूज़र्स द्वारा बेहद पसंद भी किए जाते हैं। हाल ही में वॉट्स एप्प ने कई सारे फीचर्स लॉन्च किए हैं। जिनमें नई इमोजी के साथ ही लोकेशन शेयरिंग और टू स्टेप वेरिफिकेशन शामिल है। लेकिन अब एक खास मौके पर वॉट्स एप्प एक और बेहतरीन अपडेट देने जा रहा है जिसके बाद स्टेटस अपटेड करने का अंदाज़ ही बदल जाएगा।

दरअसल वॉट्स एप्प अपने स्टेटस फीचर को बेहद ही शानदार बनाने वाला है। अब वॉट्स एप्प के ज़रिए यूज़र्स फोटो, विडियो और जीआईएफ को इस्तेमाल कर अपने मॉमेंट्स फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं। ये फीचर कुछ स्नैपचैट से मिलता-जुलता है। हालांकि, स्नैपचैट पहले से ही ये सुविधा अपने यूज़र्स को मुहैया करवा रही है। अभी तक डिफॉल्ट रूप से वॉट्स एप्प स्टेटस दिखता है, 'Hey there, I'm using WhatsApp'। अभी वॉट्स एप्प स्टेटस में आप खुद से कुछ टेक्स्ट लिख सकते हैं या फिर इसमें डिफॉल्ट मेसेज सेट किए जा सकते हैं या ज्यादा से ज्यादा स्माइली ऐड करके अपने स्टेटस को अच्छा बनाया जा सकता है। मगर अब यह फीचर और मजेदार होने वाला है, खासकर उन यूज़र्स के लिए जो दिन में कई बार अपना स्टेटस चेंज करते रहते हैं। इस अपडेट की सबसे अच्छी बात यह है कि नए फीचर वाला स्टेटस 24 घंटे में अपने आप गायब भी हो जाएगा। 

नया अपडेट कैसे करेगा काम?

अब जल्द ही आप वॉट्स एप्प स्टेटस में टेक्स्ट की जगह छोटा सा विडियो पोस्ट कर पाएंगे। इस नए अपडेट के बाद आपको स्टेटस अपडेट करने के लिए मेन्यु में अंदर जाने की ज़रूरत नहीं होगी। इसके लिए चैट्स और कॉल्स के बीच में इसके लिए अलग से टैब मिलेगा। जहां से आप अपना स्टेटस अपडेट कर पाएंगे। सेटिंग्स के ज़रिये आप इसमें यह भी तय कर सकते हैं कि यह स्टेटस आपके सभी कॉन्टेक्ट्स को दिखाना है या कुछ चुने हुए दोस्तों को। यह वैसे ही काम करेगा जैसे इंस्टाग्राम स्टोरीज़ करता है। इसकी मदद से आप अपने स्टेटस की जगह शॉर्ट फोटो स्टोरीज़ और जीआईएफ अपलोड कर सकेंगे।

वॉट्स एप्प में आपके स्टेटस टैब के अंदर कई सारे ग्रुप बने हैं। माइ स्टेटस में तो आपको अपना रीसेंट वॉट्स एप्प स्टेटस दिखेगा। इसके अलावा आप इसे स्वाइप करके देख सकते हैं कि आपका स्टेटस किसने-किसने देखा है। दूसरा है, रीसेंट अपडेट्स, जिससे आप अपने दोस्तों के पिछले 24 घंटों के स्टेटस देख पाएंगे। इसके साथ ही व्यूड अपडेट्स और म्यूटेड अपडेट्स भी अब देखे जा सकते हैं। अगर आप अपने किसी वॉट्स एप्प स्टेटस को डिलीट करेंगे तो वह आपके सभी दोस्तों के 'रीसेंट अपडेट्स' टैब से भी हट जाएगा।

ये अपडेट वॉट्स एप्प के बुनियादी फीचर्स में किया गया एक बड़ा बदलाव है। अब तक ये एप्प सिर्फ़ इंस्टेंट मेसेजिंग और कॉलिंग के लिए ही इस्तेमाल किया जाता रहा है। सोशल नेटवर्किंग के लिए इसमें ग्रुप चैट या ब्रॉडकास्ट मेसेज जैसे फीचर्स थे, मगर ‘स्टेटस’ फीचर इसे और दिलचस्प बनाने वाला है। इसके साथ ही स्टेटस पर आपके दोस्त कॉमेंट भी कर पाएंगे मगर वे कॉमेंट किसी और को नहीं दिखेंगे। आपको चैट के ज़रिए ही ये मेसेज मिलेंगे। नए अपडेट में कई नए इमोजीस को शामिल किया गया है। साथ ही एप्प को अपडेट करने के बाद आप जीआईएफ फाइल भी ठीक उसी तरह भेज सकते हैं, जैसे आप फेसबुक मैसेंजर में भेजते हैं।

वॉट्स एप्प का ये नया अपडेट यूरोप में जारी होना शुरू हो गया है, बाद में यह अपडेट अन्य हिस्सों में भी जारी किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि जल्द ही ऐंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज़ यूजर्स को इस वर्ज़न का अपडेट जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद यूज़र्स इस खास अपडेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। 

शैव्या शुक्ला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़