चंडीगढ़ आएं हैं तो रोज गार्डन जाना नहीं भूलें

प्रीटी । Feb 9 2017 9:53AM

चंडीगढ़ का विशाल गुलाब उद्यान यानि रोज गार्डन एशिया का सबसे बड़ा गुलाब उद्यान है। इस विशाल उद्यान में केवल गुलाब के फूलों को ही संग्रहित किया गया है।

चंडीगढ़ का विशाल गुलाब उद्यान यानि रोज गार्डन एशिया का सबसे बड़ा गुलाब उद्यान है। इस विशाल उद्यान में केवल गुलाब के फूलों को ही संग्रहित किया गया है। करीब तीस एकड़ भूमि पर फैले इस उद्यान में गुलाब के फूलों की 1600 के लगभग विभिन्न किस्मों की प्रजातियां लगाई गई हैं। गुलाब उद्यान में वैसे तो हमेशा पर्यटकों की चहल−पहल रहती है लेकिन यहां लगने वाले तीन दिवसीय वार्षिक 'रोज फेस्टिवल' के दौरान यह उद्यान सभी के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना रहता है। यह प्रसिद्ध उत्सव पिछले दो दशकों से यहां निरंतर हो रहा है। इसका आयोजन चंडीगढ़ प्रशासन तथा स्थानीय पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है।

उत्सव के दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम− गिद्धा, भांगड़ा, हरियाणवी और राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किए जाते हैं। बच्चों के लिए चित्रकला, फूलों तथा फोटोग्राफी से संबंधित मुकाबले भी इस दौरान करवाए जाते हैं। सर्दियों के मौसम के बाद फरवरी−मार्च में जब बसंत ऋतु का आगमन होता है तो इस उद्यान में लगे गुलाब के फूलों की खुशबू चारों तरफ महक उठती है। प्रतिवर्ष इन दिनों गुलाब के खिले बेशुमार रंग−बिरंगे फूलों से इस उद्यान का रूप बस देखते ही बनता है। ऐसे में उद्यान के मध्य स्थित फव्वारे की आकाश को छूती ठंडी फुहारें मन को और खुश कर देती हैं।

हालांकि इस विशाल उद्यान में लगे फूलों की देखभाल तथा रखरखाव के लिए पूरा प्रबंध है फिर भी बाग में लुप्त हो रही गुलाब की कुछ प्रजातियों के प्रति उद्यान प्रेमियों ने चिंता जाहिर की है। दूसरी तरफ हर साल गुलाब उत्सव के दौरान उद्यान की सुंदरता को पहुंचने वाले नुकसान की तरफ भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है। इस उद्यान में सवेरे से शाम तक चंडीगढ़ घूमने आए लोगों तथा स्थानीय निवासियों का आना−जाना लगा रहता है। नगर के लोग सुबह और शाम को यहां की स्वच्छ तथा ठंडी हवा लेने आते हैं। बसंत ऋतु में यहां खिले रंग−बिरंगे गुलाब के फूलों की खुशबू तथा चारों तरफ फैली हरी भरी घास से यह उद्यान यूं महक उठता है कि पर्यटक तथा स्थानीय लोग घंटों तक यहां बैठे रहते हैं।

- प्रीटी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़