अगर आप भी छठ पूजा में जाना चाहते हैं घर तो इन ट्रेनों में कराएं रिजर्वेशन

special trains
अंकित सिंह । Nov 7 2020 3:04PM

खास बात यह है कि रेलवे का यह फैसला कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन की व्यवस्था है ताकि यात्रियों को धक्के खाकर ना जाना पड़े। बिना रिजर्वेशन के आप इन ट्रेनों में यात्रा नहीं कर सकते हैं।

दशहरा के बाद दीपावली और छठ पूजा का त्यौहार आ रहा है। छठ पूजा के दौरान लाखों की संख्या में लोग बिहार वापस आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने त्योहारी मौसम में कई जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। खास बात यह है कि रेलवे का यह फैसला कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन की व्यवस्था है ताकि यात्रियों को धक्के खाकर ना जाना पड़े। बिना रिजर्वेशन के आप इन ट्रेनों में यात्रा नहीं कर सकते हैं। तो इस बात का ध्यान रखें कि जिन ट्रेनों को रेलवे ने चलाया है उनमे आप पहले ही रिजर्वेशन करवा सकते हैं। इस बार का यात्रा कुछ अलग होगा। ऐसे में आपको कोरोनावायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का तो पालन करना ही है, साथ ही साथ मास्क भी लगाने हैं और समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज भी करना है।

इसे भी पढ़ें: रेलवे बोर्ड के चीफ ने कहा- ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के लिये पंजाब सरकार से 100 फीसदी सुरक्षा गारंटी की जरूरत

अगर आप एसी में यात्रा कर रहे हैं तो आपको खुद ही कंबल और चादर ले जाना होगा। उन्हीं लोगों को यात्रा करने की इजाजत दी जाएगी जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिलेंगे। आरोग्य सेतु एप पर भी स्टेटस ग्रीन होना चाहिए। रेलवे इन ट्रेनों को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के नाम से चला रहा है। लगभग सभी ट्रेनों में टिकट आसानी से उपलब्ध है। 

छठ पर बिहार के लिए चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट

04404/04403 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपर-फास्ट स्पेशल

04406/04405 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली सुपर-फास्ट स्पेशल

04408/04407 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल

04092/04091 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल

04030/04029 दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली Bi-वीकली सुपर-फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

04410/04409 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली सुपर-फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

04412/04411 दिल्ली जक्शन-सहरसा - दिल्ली जक्सन Bi-वीकली सुपर-फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

इसे भी पढ़ें: राजस्थान सरकार और गुर्जर आंदोलनकारियों के बीच नहीं बनी सहमति, आंदोलन जारी

04624/04623 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर वीकली सुपर-फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

02530/02529 लखनऊ-पाटलीपुत्रा-लखनऊ सुपर-फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (हफ्ते में पांच दिन)

02165/02166 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (हफ्ते में दो दिन)

04420/04419  आनंद विहार-कटिहार, वाया- छपरा, मुजफ्फरपुर, बरौनी

04426 आनंद विहार-रक्सौल,  वाया- छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी

04432 आनंद विहार-सहरसा, वाया- छपरा, मुजफ्फरपुर, बरौनी

05116 दिल्ली-छपरा, वाया- जौनपुर, बलिया

05530 आनंद विहार-सहरसा, वाया- बेतिया, मुजफ्फरपुर, बरौनी

01021 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर जंक्शन, वाया- बक्सर पाटलिपुत्र मुजफ्फरपुर

02741 वास्कोडिगामा-पटना जंक्शन, वाया- दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर

इसे भी पढ़ें: सेवा बहाली के पहले रेलवे संपत्तियों और कर्मियों की सुरक्षा का आश्वासन दे पंजाब: पीयूष गोयल

05102 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-छपरा जंक्शन, वाया- गोरखपुर, सिवान

04024  अमृतसर जंक्शन से सहरसा, वाया- छपरा, मुजफ्फरपुर, बरौनी

04090 आनंद विहार-भागलपुर,  वाया- बक्सर, पटना, जमालपुर

04012 आनंद विहार-जोगबनी, वाया- पटना कटिहार फारबिसगंज

03258 आनंद विहार- दानापुर, वाया- बक्सर, आरा

04434 आनंद विहार- जयनगर, वाया- पटना, समस्तीपुर, दरभंगा

044 28 आनंद विहार-जोगबनी, वाया- पटना, पूर्णिया, फारबिसगंज

09019/20 उधना- छपरा, वाया- वाराणसी, बलिया 

04084 दिल्ली जंक्शन से कटिहार जंक्शन, वाया- छपरा, बरौनी, खगरिया

04436 आनंद विहार से सहरसा, वाया- छपरा, मुजफ्फरपुर, बरौनी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़