Jeet Adani Wedding: गौतम अडानी के छोटे बेटे की शादी आज, ऐसी है तैयारियां

शादी समारोह में लगभग 300 मेहमान शिरकत करेंगे। इस शादी में आए मेहमानों को मनोरंजन करने के लिए मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट परफॉर्म करेंगी। उनके अलावा शंकर महादेवन भी इस शादी में परफॉर्म कर सकते है। इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है।
भारत के दूसरे सबसे बड़े अमीर उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। जीत अडानी सात फरवरी को दिवा शाह से शादी कर रहे है। गौतम अडानी के मुताबिक ये शादी समारोह काफी सादा रहेगा। ये शादी समारोह ऐसा होने वाला है जिसके बारे में जानकारी पाने के लिए लोग काफी उत्साहित है।
ऐसे होगी जीत-जीवा की शादी
शादी समारोह में लगभग 300 मेहमान शिरकत करेंगे। इस शादी में आए मेहमानों को मनोरंजन करने के लिए मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट परफॉर्म करेंगी। उनके अलावा शंकर महादेवन भी इस शादी में परफॉर्म कर सकते है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। इस शादी में आए मेहमानों को तोहफे के तौर पर हाथ से बुनी पैठानी साड़ी गिफ्ट की जाएगी। इस साड़ियों को 400 कारिगरों ने मिलकर तैयार किया है।
बता दें कि जीत अडानी के दिव्यांगों के कल्याण से संबंधित कई प्रोजेक्ट्स से जुड़े हुए है। इस शादी में इन दिव्यांगों को भी इंवाइट किया गया है। गेस्ट को इस शादी में जिन प्लेटों में खाना परोसा जाएगा वो बेहद खास है। ये प्लेटें कांच की है जिनपर दिव्यांगों द्वारा ही पेंटिंग की गई है। इस शादी का हिस्सा बनने के लिए दिव्यांगों से संबंधित एनजीओ को बुलाया गया है।
बुनकर और कारीगर का समूह भी मेहमानों की सूची में शामिल है। ये शादी अहमदाबाद के टाऊनशिप शांतिवन में आयोजित हो रही है। शादी पूरी तरह से गुजराती रीति रिवाज से होगी। इस शादी के मौके पर अढानी परिवार ने मंगल सेवा कार्यक्रम की घोषणा भी की है। इस कार्यक्रम के जरिए हर वर्ष 500 दिव्यांग महिलाओं को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
अन्य न्यूज़