सस्ते में विदेश घूमना चाहते हैं वह भी बिजनेस क्लास में, यह एयरलाइन दे रहा है सुनहरा मौका, सिर्फ 50% डिस्काउंट का सेल

Vietjet airline
Common Creatives

फिलहाल गर्मियों की छुट्टियां चल रही है। इस साल गर्मी में छुट्टी में लोग विदेश टूर पर खूब जा रहे हैं। अगर आप भी घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे 50 फीसदी डिस्काउंट पर एयर टिकट पाने का जुगाड़। दरअसल, वियतजेट एयरलाइन ने शुरु किया है। इसमें भारतीय मार्ग भी शामिल हैं।

बच्चों की समर वेकेशन चल रहा है। ऐसे में विदेश में जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अगर आप भी विदेश में छुट्टी मनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, वियतनाम की एयरलाइन वियतजेट एयर ने कुछ इंटरनेशल रूट्स पर किराये में 50% ऑफ का सेल शुरु किया है। इस डिस्काउंट का लाभ आप भी 14 जून 2024 तक ले सकते हैं। 

सेल की डिटेल

बता दे कि, वियतजेट एयरलाइन की वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार इस समय कंपनी Wings for Leaders Privileges For Business Class के नाम से सेल चल रही है। इसमें ग्राहक अगले शुक्रवार यानी 14 जून 2024 को रात 23:59 बजे तक बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग की इस टाइमलाइन की  गणना ग्रीनविच मीन टाइम से सात घंटे आगे  (GMT+7) के आधार पर होगी, जो वियतनाम का स्थानीय समय है। बुकिंग करते समय आपको प्रोमो कोड SBJUNE50 यूज करना होगा। ऐसा करते ही आपको किराए में 50% OFF का लाभ मिल जाएगा। बता दे कि यह प्रोमोशनल ऑफर सिर्फ टिकटों के किराये पर है, टैक्स और एयरपोर्ट फी आदि पर नहीं।

इन रूट्स पर मिलेगा फायदा

बता दें कि, इस 50% डिस्काउंट की योजना का लाभ नई दिल्ली और मुंबई से हो चि मिन्ह सिटी (Ho Chi Minh City) के रूट पर मिलेगा। वियतनाम की राजधानी हो-चिन-मिन्ह सिटी है। इसके साथ ही दिल्ली से हनोई के रूट पर भी इसका लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि भारतीय रूट के अलावा इस डिस्काउंट का लाभ वियतनाम के घरेलू रूट्स यथा- Ho Chi Minh City - Hanoi और Nha Trang- Hanoi पर भी आप ले सकते हैं। 

डिस्काउंट कब तक है?

वियतजेट के इस ऑफर स्कीम के तहत टिकट बुकिंग की योजना की शुरुआत हो गई और यह 14 जून 2024 तक रहेगी। वहीं, इस किराये पर टिकट बुक करने से आज से लेकर 25 अक्टूबर 2024 तक यात्रा कर सकेंगे। इस साल 12 अक्टूबर को दशहरा है। मतलब कि भारतीय दुर्गा पूजा और दशहरा की छुट्टियों के दौरान भ्रमण के लिए भी डिस्काउंट टिकट का उपयोग कर सकेंगे।

कहां करें बुकिंग

इसके लिए आप एयरलाइन की वेबसाइट www.vietjetair.com पर कर सकते हैं।  इसके अलावा आप चाहे तो अपने मोबाइल फोन पर वियतजेट एयर ऐप डाउनलोड कर भी टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। यह एप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। वहीं, कंपनी के भारत में ऑथराइज्ड ट्रेवल एजेंट से भी इस योजना की बुकिंग करा सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़