दिवाली के मौके पर घर को सजाएं कुछ इस तरह

ways-to-decorate-home-diwali-in-hindi
मिताली जैन । Oct 26 2019 4:05PM

दिवाली की डेकोरेशन में कंदील का इस्तेमाल करना बेहद अच्छा विचार है। यूं तो आपको बाजार में कई तरह के कंदील मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर भी कागज की मदद से कई डिजाइन में बेहद खूबसूरत कंदील बनाकर टांग सकती हैं।

दिवाली का अवसर हो और घर को सजाने की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। दिवाली की  साफ−सफाई और सजावट की तैयारियां तो हर घर में कई दिन पहले से ही होने लग जाती हैं। अगर आप भी इस बार अपने घर को बेहद ब्यूटीफुल तरीके से सजाना चाहती हैं तो इन आईडियाज की मदद ले सकती हैं−

फ्लोटिंग कैंडल्स

दिवाली रोशनी का त्योहार है, इसलिए दीवाली के अवसर पर आप दीए और कैंडल्स का इस्तेमाल तो करेंगे ही, लेकिन अगर आप चाहें तो इनसे अपना घर रोशन करने के साथ−साथ खूबसूरत भी बना सकते हैं। जी हां, फ्लोटिंग कैंडल्स देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती हैं और यह घर को एक यूनिक लुक देती हैं। इसके लिए आप एक बड़े कटोरे में पानी डालकर उसमें गुलाब और कमल की पंखुडि़यां डालें। अब इसमें कैंडल्स रखें और उन्हें जलाएं। कैंडल्स को पानी में तैरने दें।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ धर्म नहीं बल्कि स्वच्छता व प्रकाश का भी प्रतीक है दिवाली का त्योहार

कंदील

दिवाली की डेकोरेशन में कंदील का इस्तेमाल करना बेहद अच्छा विचार है। यूं तो आपको बाजार में कई तरह के कंदील मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर भी कागज की मदद से कई डिजाइन में बेहद खूबसूरत कंदील बनाकर टांग सकती हैं।

द्वार पर हो रंगोली

रंगोली भी घर की खूबसूरती में चार−चांद लगा देती है और दीवाली पर घर सजाते समय रंगोली जरूर बनाएं। जरूरी नहीं है कि आप रंगों की मदद से ही रंगोली तैयार करें। फूलों की रंगोली भी देखने में बेहद खूबसूरत लगती है।


वॉल हैंगिंग

घर को खूबसूरत बनाने में दीवारों का एक अहम रोल होता है और इसलिए दिवाली की सजावट करते समय घर की दीवारों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अगर आप इस बार दिवाली में घर को पेंट नहीं करवा पाई हैं तो कम से कम वॉल हैंगिंग की मदद से उनकी खूबसूरती में चार−चांद लगाएं। इसके अलावा इन दिनों मार्केट में कई तरह के मिट्टी के हैंडीक्राफट आइटम मिलते हैं, आप उनकी मदद से भी घर की शोभा बढ़ा सकती हैं। इनकी खास बात यह है कि यह दाम में काफी सस्ते होते हैं, जिसके कारण दिवाली पर आपका बजट भी नहीं बिगड़ता।

इसे भी पढ़ें: अबकी बार कुछ इस तरह मनाएं दिवाली का त्योहार

बन्दनवार

दिवाली पर सजावट के दौरान बंदनवार का एक अहम स्थान होता है। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के स्टाइलिश बन्दनवार मिलेंगे, लेकिन इस शुभ अवसर पर आप आम की पत्तियों व कलावे की मदद से एक बन्दनवार तैयार करें और उसे अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लगाएं। यह देखने में चाहे उतना अच्छा न लगे, लेकिन आपके घर में शुभता लेकर आता है।

बनाएं कुछ खास

जरूरी नहीं है कि दिवाली पर सजावट करने के लिए आप बाजार से ही डेकोरेशन आइटम खरीदकर लाएं। अगर आपके पास समय है तो आप घर में मौजूद पुरानी चीजों, जैसे बटन, चूडि़यां, कागज, कपडे या बर्तन की मदद से भी बहुत कुछ बेहतरीन बना सकती हैं। अपने हाथ से बनाई गई डेकोरेटिव आइटम आपके घर को खूबसूरत तो बनाएगी ही, साथ ही इससे आपको भी काफी अच्छा लगेगा।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़