Shocking...!!! महिला ने अपने दामाद के साथ बनाए शारीरिक संबंध, अपनी ही बेटी पर लगाया लापरवाही का आरोप

महिला ने बताया कि उसकी बेटी जेन ने अपने पति माइक को काम करने के लिए घर से दूर भेज दिया था। इस दौरान वह अपनी सास के साथ रहा। एक ही घर में रहते हुए महिला और उसके दामाद एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हुए और दोनों के बीच रिश्ता विकसित हुआ।
एक महिला ने चौंकाने वाला कबूलनामा किया है कि वह अपनी बेटी के पति के साथ सोती थी। इतना ही नहीं, इस महिला ने इस चौंकाने वाली हरकत के लिए अपनी ही बेटी को जिम्मेदार ठहराया है। महिला ने बताया कि उसकी मां ने उसे हमेशा सिखाया था कि अगर तुम अपने पति के साथ संबंध नहीं रखोगी, तो वह किसी और को ढूंढ लेगा। महिला ने बताया कि उसने यही सलाह अपनी बेटी को भी दी थी, जिसे उसने नजरअंदाज कर दिया और इसकी वजह से उसके पति और मेरे बीच संबंध बन गए।
महिला ने बताया कि उसकी बेटी जेन ने अपने पति माइक को काम करने के लिए घर से दूर भेज दिया था। इस दौरान वह अपनी सास के साथ रहा। एक ही घर में रहते हुए महिला और उसके दामाद एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हुए और दोनों के बीच रिश्ता विकसित हुआ।
महिला ने बताया कि यह बिना किसी बंधन के सिर्फ सेक्स नहीं था, बल्कि हमारे बीच एक-दूसरे के लिए सच्ची भावनाएं विकसित हुई थीं। महिला ने आगे कहा कि हम दोनों ही बेहद अकेले थे, क्योंकि हम वर्षों से इस गहरी आशंका को नकारने की कोशिश कर रहे थे कि हमारी शादियाँ सफल नहीं हो रही हैं।
महिला ने बताया कि मेरे अपने पति पीट भी कई हफ़्तों तक घर से बाहर काम करते थे। और जब वे घर पर होते थे, तो मुझे लगता था कि वे मुझे 'देख' नहीं रहे हैं। जबकि माइक मुझे ऐसे देखता था जैसे मैं कोई देवी हूं। वे कई सालों में पहले व्यक्ति थे जिन्होंने मेरी बात सुनी।
अन्य न्यूज़












