घर पर बनाएं Restaurant Style गोभी मुसल्लम, इस Unique Recipe से स्वाद होगा लाजवाब

Gobhi Musallam
प्रतिरूप फोटो
Instagram

सर्दियों में फूलगोभी की साधारण रेसिपी से हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो गोभी मुसल्लम एक बेहतरीन विकल्प है। जानिए इसे बनाने की पूरी विधि और घर पर तैयार करें यह स्वादिष्ट और यूनिक डिश।

सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा साग और हरी सब्जियां खाईं जाती है। इस सीजन में अत्यधिक पसंद की जाने वाली खरीदने वाली सब्जी में से एक है फूलगोभी। गोभी से लोग कई तरह-तरह की डिश बनाते हैं, चाहे वह भुजिया हो, कोफ्ता हो या फिर मिक्स वेज। इतना ही नहीं बल्कि गोभी के पराठे भी खूब मजे से खाते हैं। यदि आप भी रोजाना गोभी की पुरानी और साधारण रेसिपी बना-बनाकर थक गए हैं, तो इस बार गोभी मुसल्लम जरुर ट्राई करें। स्वाद तो मजेदार है इसकी रेसिपी भी काफी यूनिक है। 

 

गोभी मुसल्लम बनाने की रेसिपी

 - सबसे पहले आप फूलगोभी को अच्छे से धो कर साफ कर लें। इसके बाद डंठल को अच्छे से काट कर निकाल दें।

 - अब पैन में उतना पानी डालें, जितने में गोभी पूरी तरह डूब जाए।

 - फिर नमक डालकर गोभी को गैस पर रखकर उबाल आने के लिए रखें।

 - जब गोभी उबाल रही है तो इस बात का ध्यान रखें कि यह टूटे नहीं। आधे से ज्यादा पकने के बाद इसे बाहर निकालें।

 - अब एक कड़ाही में सरसों का तेल डालकर गर्म करें।

 - गर्म होने के बाद आंच कम कर उबली हुई गोभी को दोनों तरफ से उलट पलट कर फ्राई करें।

 - जब गोभी गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो इसे कड़ाही से बाहर निकालें।

 - फिर प्याज, हरी मिर्च और टमाटर काट कर रखें। इसके बाद एक कटोरो में सारे मसाले, नमक, हल्दी, लहसुन का पेस्ट और हल्का सा पानी डाल कर पेस्ट बनाएं।

- इसके बाद कड़ाही में 2 चम्मच सरसों का तेल डालकर गर्म करें।

 - फिर इसमें हींग डालकर कुछ देर तक पकाएं। इसके बाद तेजपत्ता और जीरा डालकर चटकने के लिए कुछ सेकंड के लिए छोड़ें।

 - अब हरी मिर्च और कटे प्याज डालकर पकाएं।

 - प्याज लाल होने के बाद मसाला पेस्ट डालें और भूनें।

 - फिर टमाटर के टुकड़े या प्याज, टमाटर और मिर्च का पेस्ट डालकर पकाएं।

 - कुछ देर बाद चीनी, मलाई, थोड़ा सा और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर हल्के हाथ से मिला लें।

 - अब गोभी डालें और मसालों को गोभी के ऊपर और चारों तरफ डाल कर मिलाएं।

 - इसके बाद दूध डालें और हल्के हाथ से मिलाने के बाद में ढक कर पकाएं।

 - धनिया पत्ती डालें और गरम मसाला डालकर मिलाएं और 2 मिनट के छोडें।

 - गोभी मुसल्लम बनकर तैयार हैं। अब आप इसे रोटी-पराठा या चावल के साथ सर्व करके खा सकते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़