Summer Clothing Hacks: गर्मी के मौसम में कपड़ों से जुड़े ये हैक आएंगे आपके बेहद काम

Summer Clothing Hacks
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Jun 16 2024 11:02AM

गर्मी के मौसम में कपड़ों के अंडरआर्म एरिया पर पसीने के दाग साफतौर पर नजर आते हैं, जो देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में आप इस शर्मिंदगी से बचने के लिए आप एक आसान तरकीब अपना सकते हैं।

गर्मी के इस मौसम में चिलचिलाती धूप के कारण हम सभी बहुत अधिक परेशान हो जाते हैं। ऐसे में लगातार पसीने के कारण परेशानी कई गुना बढ़ जाती है। यूं तो इस मौसम में खुद को ठंडा रखने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं। मसलन, लगातार एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने से लेकर ठंडी-ठंडी ड्रिंक्स का सेवन करते हैं। लेकिन अगर आप गर्मी में खुद का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रखना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको कपड़ों से जुड़े कुछ हैक्स के बारे में जरूर जानना चाहिए। 

यूं तो गर्मी में हम सभी कॉटन या ब्रेथेबल कपड़ों को पहनना पसंद करते हैं। लेकिन इन कपड़ों में भी हमें काफी गर्मी लगती है। ऐसे में कुछ हैक्स आपके काम आते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको गर्मी में कपड़ों से जुड़े कुछ अमेजिंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी जरूर जानना चाहिए-

इसे भी पढ़ें: Home Decoration: लीची के बीज को क्यों फेंकना, जब सजा सकते हैं अपना घर

अंडरआर्म पसीने के धब्बों को रोकें

गर्मी के मौसम में कपड़ों के अंडरआर्म एरिया पर पसीने के दाग साफतौर पर नजर आते हैं, जो देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में आप इस शर्मिंदगी से बचने के लिए आप एक आसान तरकीब अपना सकते हैं। इसके लिए आप फेमिनिन हाइजीन पैंटी लाइनर लें और उन्हें प्रत्येक आस्तीन के अंदर बगल के क्षेत्र में चिपका दें। चिपकने वाला पदार्थ लाइनर को सुरक्षित रूप से अपनी जगह पर रखेगा ताकि यह अतिरिक्त पसीने को सोख सके। इससे कपड़ों पर निशान नहीं आएगा। 

अपनाएं कूलिंग तकनीक

अगर आप बहुत अधिक गर्मी के कारण परेशान हैं तो ऐसे में कुछ आराम पाने के लिए आप पहनने से पहले अपने कपड़ों को गीला कर लें। वाष्पीकरण प्रक्रिया आपके शरीर को ठंडा करने में मदद करती है। लाइटवेट कपड़ों के साथ आप ऐसा कर सकते हैं। इसके अलावा, आप एक टी-शर्ट को गीला करें, उसे निचोड़ें, और पहनने से पहले उसे फ्रीज दें। यह थोड़े समय के लिए आपको ठंडक प्रदान करेगा और इससे आपको काफी रिफ्रेशिंग फील होगा।

करें स्प्रे

गर्मी में एकदम से जब तापमान बढ़ जाता है तो हम खुद को ठंडक का अहसास करवाना चाहते हैं। ऐसे में यह हैक आपके काम आएगा। इसके लिए ठंडे पानी से भरी एक छोटी स्प्रे बोतल रखें। आप इससे अपने कपड़ों पर स्प्रे करें। अगर आप चाहें तो अतिरिक्त ठंडक पाने के लिए अपनी स्प्रे बोतल में पुदीने की पत्तियां या एलोवेरा डालें।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़