बार-बार रीहीट किए बिना भी घंटों तक खाना रहेगा गरम, जानिए कैसे

ध्यान रखें कि खाना बनाने के बाद आप ढक्कन का अच्छे से बंद करके रखें। अगर आप बर्तन खुला छोड़ देंगे, तो ऐसे में गर्मी बाहर चली जाएगी। अगर ढक्कन हल्का है, तो ऊपर से एक सूती कपड़ा या तौलिया डाल दें। ऐसा करने से खाना ज्यादा देर तक गरम रहता है।
हम सभी अपने घर में सभी सदस्यों के लिए लंच या डिनर एक साथ बना देते हैं। लेकिन हर सदस्य के खाना खाने का समय अलग होता है। ऐसे में खाना ठंडा हो जाता है और फिर हमें उसे बार-बार गरम करना पड़ता है। इस तरह हर बार खाना गरम करने का झंझट ही रहता है। इतना ही नहीं, अगर एक ही खाने को बार-बार गरम किया जाता है तो इससे ना केवल उसका स्वाद बिगड़ जाता है, बल्कि पोषण पर भी नेगेटिव असर पड़ता है।
ऐसे में जरूरत होती है कि आप कुछ आसान तरीके आजमाएं। दरअसल, ऐसे कई तरीके होते हैं, जिन्हें अगर स्मार्टली अपनाया जाए तो ऐसे में फिर आपको बार-बार माइक्रोवेव या गैस चलाने की जरूरत नहीं होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
ढक्कन बंद करके रखें
ध्यान रखें कि खाना बनाने के बाद आप ढक्कन का अच्छे से बंद करके रखें। अगर आप बर्तन खुला छोड़ देंगे, तो ऐसे में गर्मी बाहर चली जाएगी। अगर ढक्कन हल्का है, तो ऊपर से एक सूती कपड़ा या तौलिया डाल दें। ऐसा करने से खाना ज्यादा देर तक गरम रहता है।
इसे भी पढ़ें: Weekend पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा स्टफ्ड पनीर कबाब, ये Easy Recipe सबको बना देगी दीवाना.
कैसरोल का करें इस्तेमाल
खाने को लंबे समय तक गर्म रखने के लिए हॉट पॉट या कैसरोल का इस्तेमाल करना अच्छा आइडिया हो सकता है। ये ऐसे कंटेनर होते हैं, जो खाने को 3-6 घंटे तक गर्म बनाए रखते हैं। ऑफिस से लेकर गेस्ट सर्विंग के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है।
जल्दी ना खोलें कुकर
एक बार जब आप कुकर में खाना बनाते हैं तो यह ध्यान रखें कि आप उसे जल्द ना खोलें। दरअसल, कुकर के अंदर बहुत देर तक गर्मी रहती है। ऐसे में अंदर रखा खाना अपने-आप गरम रहता है। इसलिए, जब तक खाना परोसना न हो, कुकर न खोलने से बचें। दाल, राजमा, चना या ग्रेवी वाली सब्जियों के लिए यह बढ़िया तरीका है।
माइक्रोवेव का करें इस्तेमाल
अमूमन हम खाना गरम करने के लिए माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप खाने को लंबे समय तक गरम ही रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसमें खाना स्टोर करके रखें। आप माइक्रोवेव या ओवन बंद करके उसमें खाना रख दें। ऐसा करने से अंदर का बंद माहौल गर्मी बाहर नहीं जाने देता और थोड़ी देर तक खाना गरम बना रहता है।
- मिताली जैन
अन्य न्यूज़











