Cucumber For Skin: जवां स्किन पाने के लिए ऐसे करें खीरे का इस्तेमाल, मिलेगी निखरी और खिली त्वचा

Cucumber For Skin
Creative Commons licenses

कई लोग मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट में कई केमिकल पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप घर में मौजूद खीरे की मदद से अपनी स्किन का खास ख्याल रख सकती हैं।

हर मौसम में अपनी स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। वहीं समय के साथ ही स्किन में कई तरह के बदलाव होते हैं। जिनको एजिंग साइंस कहा जाता है। एजिंग साइंस की समस्या को कम करने के लिए स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। कई लोग मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन इन प्रोडक्ट में कई केमिकल पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप घर में मौजूद खीरे की मदद से अपनी स्किन का खास ख्याल रख सकती हैं। तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से खीरे की मदद से आप अपनी फेस की स्किन का ख्याल रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Night Cream For Skin: ग्लोइंग स्किन पाने की है चाहत तो घर पर बनाएं नाइट क्रीम, मिलेगी खिली-निखरी त्वचा

जवां स्किन पाने के लिए फेस पर लगाएं ये चीजें

खीरा

एलोवेरा जेल

फेस पर एलोवेरा जेल लगाने का फायदा

बता दें कि एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी पाया जाता है। जो आपकी त्वचा को भरपूर पोषण देता है।

ऐलोवेरा जेल में  एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है, जो त्वचा को हाइड्रेट करता है।

इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल तत्व स्किन को हर तरह के इंफेक्शन से बचाता है।

खीरा लगाने का फायदा

खीरे में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होता है, जो आपकी स्किन को नमी देने का काम करता है।

खीरे में मौजूद तत्व हमारी त्वचा को डीप क्लीन करता है।

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकता है।

घरेलू उपाय

जवां स्किन पाने के लिए एक बाउल में खीरे के छिलके निकाल लें और इसको अच्छे से पीस लें।

फिर ऐलोवेरा की पत्तियों में मौजूद जेल निकाल लें।

अब इन दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें।

करीब 25 मिनट तक इसको अपने फेस पर अप्लाई करें।

फिर पानी और कॉटन की मदद से फेस साफ कर लें।

आप सप्ताह में 3 बार इस फेसपैक को लगा सकती हैं।

इस फेसपैक को लगाने से कुछ ही दिनों में आपकी स्किन जवां और निखरी नजर आएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़