Chaitra Navratri 2024: हरियाणा में कहां स्थित है माता का सबसे अनोखा शक्तिपीठ, कैसे पहुंचे मां देवी के मंदिर

Chaitra Navratri 202
Creative Commons

चैत्र नवरात्रि चल रही है, ऐसे में सभी लोग ने मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा कर रहे है और इसके साथ ही उपवास रख रहे हैं। अगर आप भी मां दुर्गा मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो हरियाणा में स्थित यह मंदिर देवी का खास महिमा के लिए जाना चाहता है।

चैत्र नवरात्रि में हर कोई इस समय में मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए जाते हैं। लेकिन वहीं कुछ लोग के पास इतना बजट नहीं होता है कि कहीं दूर दर्शन के लिए नहीं जा पाते हैं। अगर आप कहीं दूर दर्शन के लिए नहीं जा सकते हैं, तो परेशान न हो। आप माता के 51 शक्तिपीठों में से किसी भी एक शक्तिपीठ का दर्शने करने के लिए आप इस जगह पर जा सकते हैं।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि हरियाणा में स्थित माता का फेमस शक्तिपीठ के बारे में, जहां आप नवरात्रि में दर्शन के लिए जा सकते हैं।

हरियाणा में स्थित है माता का शक्तिपीठ

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में माता का खास शक्तिपीठ मौजूद है। हरियाणा माता का केवल एक ही शक्तिपीठ है, जो बेहद ही खास माना जाता है। इस शक्तिपीठ का नाम श्रीदेवी कूप भद्रकाली मंदिर है। मान्यता के अनुसार, यहां देवी सती के दाएं पैर का टखना यानी घुटने के नीचे वाला भाग गिरा था। इसलिए यह मंदिर माता के आर्शीवाद के लिए सबसे खास है।

पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी मंदिर में श्रीकृष्ण और बलराम का भी मुंडन हुआ था। साथ ही महाभारत युद्ध में विजय का आर्शीवाद लेने के लिए श्री कृष्ण इसी मंदिर में दर्शन के लिए आए थें।

मंदिर में माता को चढ़ाया जाता है

यहां माता को दूध, चीनी, शहद, घी और पानी चढ़ाने का विराज है। इसके अलावा माता को सोलह श्रृंगार की चीजें भी चढ़ाई जाती हैं।

कैसे पहुंचे श्रीदेवी कूप भद्रकाली मंदिर?

रेलवे स्टेशन और बस अड्डा-कुरूक्षेत्र रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से आप यहां पहुंच सकते हैं। वहीं आप नजदीकी हवाई अड्डी- दिल्ली और चंडीगढ़ में स्थित हवाई अड्डे से आप यहां दर्शन कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़