Maruti Gypsy का दिखा नया अवतार, इंडियन आर्मी के लिए रेट्रोफिट हुई SUV, मिलेगी 120 KM की रेंज

maruti suzuki gypsy
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons
अंकित सिंह । Apr 29 2023 4:04PM

टैडपोल मुख्य रूप से विंटेज कारों और जिप्सी के साथ काम करता है। मारुति सुजुकी जिप्सी को भारतीय सेना का वाहन माना जाता था। जिप्सी को इलेक्ट्रीक वाहन में बदला गया है। इसमें 30 kW किट शामिल है जो 120 किमी तक की ड्राइव रेंज दे सकती है।

नई दिल्ली में हुए आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में रेट्रोफिटेड इलेक्ट्रिक जिप्सी का प्रदर्शन किया गया। इस सम्मेलन के दौरान रेट्रोफिटेड ईवी कंपोनेंट्स के साथ मारुति सुजुकी जिप्सी को शोकेस में रखा गया था। इसे इंडियन आर्मी सेल, आईआईटी दिल्ली और टैडपोल ईवी नाम के एक स्टार्ट-अप ने मिलकर बनाया है। इसका नेतृत्व जवाद खान कर रहे थे। टैडपोल मुख्य रूप से विंटेज कारों और जिप्सी के साथ काम करता है। मारुति सुजुकी जिप्सी को भारतीय सेना का वाहन माना जाता था। जिप्सी को इलेक्ट्रीक वाहन में बदला गया है। इसमें 30 kW किट शामिल है जो 120 किमी तक की ड्राइव रेंज दे सकती है।

इसे भी पढ़ें: जानें BMW Motorrad के R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल क्रूज़र बाइक के डिजाइन, फीचर्स और प्राइस के बारे में सब कुछ

टैडपोल की ओर से पुरानी डीजल और पेट्रोल इंजन वाली कारों को इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में परिवर्तित किया जाता है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को फिलहाल बढ़ावा दिया जा रहा है। यही कारण भी है कि जिप्सी को इलेक्ट्रिक वर्जन में कन्वर्ट किया गया है। टैडपोल प्रोजेक्ट्स की वेबसाइट के मुताबिक, स्टार्ट-अप इंजन को हटाने और वाहन को इलेक्ट्रिक में बदलने का काम करता है। इसने कहा कि यह वाहन के जीवन में सात साल, मोटर पर दो साल की वारंटी और बैटरी पर पांच साल या तीन साल की वारंटी जोड़ता है, जिसे 5-7 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: स्कूटर लेने का प्लान है तो आ रही है H-Smart टेक्नोलॉजी के एक्टिवा 125

सेना के शीर्ष कमांडरों ने पांच दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन सोमवार को चीन और पाकिस्तान से लगती सीमाओं पर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों और बल की युद्धक क्षमता बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को थल सेना से कहा कि वह चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कड़ी निगरानी रखे क्योंकि चीनी सैनिकों की तैनाती को देखते हुए उत्तरी क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। सेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने बिना किसी विशेष संदर्भ का जिक्र करते हुए, सशस्त्र बलों का आह्वान किया कि वे विश्व भर में हो रहे भू-राजनीतिक परिवर्तनों पर गौर करें और अपनी योजना और रणनीतियों को उस अनुसार ढालने का प्रयास करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़