Stalin करेंगे नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार, द्रमुक पूरे तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन करेगी

Stalin
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Jul 26 2024 9:17PM

एम के स्टालिन 27 जुलाई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे। वहीं, सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) केंद्रीय बजट में राज्य के साथ ‘विश्वासघात’ किए जाने के विरोध में शनिवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। पार्टी सूत्रों ने पुष्टि की और कहा कि पार्टी 27 जुलाई को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगी।

चेन्नई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन 27 जुलाई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे। वहीं, सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) केंद्रीय बजट में राज्य के साथ ‘विश्वासघात’ किए जाने के विरोध में शनिवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। पार्टी ने यह जानकारी दी। स्टालिन ने पहले ही घोषणा की थी कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग शासी परिषद की बैठक का बहिष्कार करेंगे। पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की और कहा कि पार्टी 27 जुलाई को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगी। 

पार्टी ने कहा कि सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और जिला पदाधिकारी तथा सांसद और विधायक प्रदर्शनों का नेतृत्व करेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को संसद में बजट पेश किया था। इसके कुछ घंटों बाद ही स्टालिन ने कहा था कि केंद्रीय बजट में तमिलनाडु की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा था कि वह 27 जुलाई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे। स्टालिन ने बजट को निराशाजनक करार दिया था और कहा था कि उन्हें लगता है कि नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करना उचित है, क्योंकि केंद्र ने तमिलनाडु की पूरी तरह से अनदेखी की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़