Skin Care: केले के छिलके से पाएं जवां-जवां त्वचा, बनाएं मास्क

Banana Peel Face Mask
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Mar 2 2025 9:07AM

अगर आपकी स्किन पर फाइन लाइन्स या डलनेस की समस्या है तो ऐसे में आपको फैन्सी या महंगी क्रीम की मदद लेने की जरूरत नहीं है। केले का छिलका इसमें आपकी काफी मदद कर सकता है। आप बस इसकी मदद से मास्क बनाएं।

केले के छिलके को अक्सर लोग बेकार समझकर छोड़ देते हैं। लेकिन वास्तव में यह बेहद ही काम की चीज है। अमूमन केले के छिलके को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह आपकी स्किन को चमकदार बनाने के साथ-साथ जवां बनाता है। दरअसल, वे वास्तव में एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होते हैं। इसमें विटामिन ए, बी, सी और ई के साथ-साथ एंटी-ऑक्सीडेंट और मिनरल्स होते हैं, जो झुर्रियों से लड़ते हैं और स्किन को हाइड्रेट करते हैं।

अगर आपकी स्किन पर फाइन लाइन्स या डलनेस की समस्या है तो ऐसे में आपको फैन्सी या महंगी क्रीम की मदद लेने की जरूरत नहीं है। केले का छिलका इसमें आपकी काफी मदद कर सकता है। आप बस इसकी मदद से मास्क बनाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको केले के छिलके की मदद एंटी-एजिंग मास्क बनाने के बारे में बता रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: Dark Circles: केसर का ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो खत्म हो जाएंगे डार्क सर्कल्स, स्किन भी करेगी ग्लो

केले के छिलके और शहद से बनाएं मास्क

शहद आपकी स्किन को नमी प्रदान करता है, जबकि केले का छिलका कोलेजन को बढ़ाता है। जिससे आपकी स्किन जवां बनती है।

आवश्यक सामग्री- 

1 केले का छिलका 

1 बड़ा चम्मच शहद

मास्क बनाने का तरीका-

केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को खुरचें और उसमें शहद मिलाएं।

अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।

15-20 मिनट तक लगा रहने दें।

अब, गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

केले के छिलके और हल्दी से बनाएं मास्क

यह एक एंटी-रिंकल मास्क है, जो आपकी स्किन को यंगर लुक देता है। इतना ही नहीं, यह आपकी स्किन टोन को एकसमान लुक देता है। 

आवश्यक सामग्री- 

1 केले का छिलका 

आधा चम्मच हल्दी

1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

मास्क बनाने का तरीका-

केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को खुरचकर निकाल दें।

अब सब कुछ मिलाकर पेस्ट बना लें।

इसे लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।

गुनगुने पानी से धो लें।

केले के छिलके और अंडे से बनाएं मास्क

अंडे के सफ़ेद भाग में प्रोटीन होता है जो ढीली त्वचा को कसने और उसे यंगर दिखाने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

1 केले का छिलका (खुरचकर निकाला हुआ)

1 अंडे का सफ़ेद भाग

मास्क बनाने का तरीका-

अंडे के सफ़ेद भाग को फेंटें और केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को उसमें मिक्स करें। 

अब आप तैयार मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें।

अंत में, ठंडे पानी से धो लें।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़