Bridal Skin Care Tips: Bridal Glow का सपना होगा पूरा, अपनी Vanity Kit में शामिल करें ये 5 Must-Have Products

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में दुल्हन को अपनी स्किन का ध्यान रखने का समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आपकी भी शादी होने वाली है, तो हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको शादी से पहले और कार्यक्रमों के दौरान आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
शादी में हर कोई दुल्हन को देखता है और इसके लिए दुल्हन के कपड़ों से लेकर मेकअप हर चीज का अच्छा होना जरूरी है। चमकती-दमकती स्किन हर ब्राइड का सपना होता है। जिसके लिए पहले से स्किन की देखभाल करनी होती है। लेकिन आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में दुल्हन को अपनी स्किन का ध्यान रखने का समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आपकी भी शादी होने वाली है, तो हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको शादी से पहले और कार्यक्रमों के दौरान आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
बता दें कि यह प्रोडक्ट्स आपकी स्किन का ख्याल रखते हुए इसे हेल्दी और चमकदार बनाने में मदद करेंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको शादी के कार्यक्रमों में भी मेकअप करने से पहले इनको इस्तेमाल करके अपने चेहरे को निखार दोगुना कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Bridal Facial Kits: सर्दियों के मौसम के लिए बेस्ट है ये ब्राइडल फेशियल किट, खिला-खिला रहेगा आपका चेहरा
Cetaphil क्लींजर
हर ब्राइडल को अपना चेहरा साफ-सुथरा रखना चाहिए। जिसके लिए आप सेटाफिल क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह रूखी से लेकर सामान्य हर तरह की स्किन के लिए एक सही ऑप्शन है। इसका हायपोऐलर्जेनिक फॉर्मुला और नॉन-कॉमेडोजेनिक स्किन को सुरक्षित रखने में मददगार हो सकता है। यह क्लींजर आपकी स्किन से गंदगी, धूल और मेकअप को आसानी से रिमूव कर देगा और स्किन को भी हाइड्रेटेड रखता है। इसमें नाइसिनामाइड, ग्लिसरीन और विटामिन b5 के गुण मौजूद होते हैं, जोकि स्किन की नेचुरल बनावट बनाए रखने में मदद करेगा।
फेस टोनर
फेस वॉश करने से बाद टोनर जरूर अप्लाई करना चाहिए। जिसके लिए आप Plum का फेस टोनर लगा सकती हैं। इसमें 3% नियासिनमाइड है, जोकि दाग-धब्बों को कम करके ऑयल को कंट्रोल करता है। यह फेस टोनर ऑयली या मुंहासों वाली स्किन के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। दाग-धब्बों या लालिमा को कम करता है। फेस टोनर स्किन को साफ और संतुलित बनाए रख सकता है। इसलिए ब्राइडल स्किन केयर में टोनर जरूर शामिल करना चाहिए। यह स्किन के टेक्श्चर को बेहतर बनाएगा।
विटामिन सी फेस सीरम
ब्राइडल अपनी स्किन केयर में फेस सीरम भी जरूर शामिल करें। यह काले दाग-धब्बों को मिटा सकती है और पिग्मेंटेशन कम कर सकती है। यह स्किन को एक समान और चमकदार बनाता है। अगर आप इसका नियमित इस्तेमाल करती हैं, तो दुल्हन के चेहरे की रंगत हल्की हो सकती है और ग्लो आ सकता है। विटामिन सी सीरम कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाती है। जिससे स्किन मुलायम और अधिक जवां बनती है।
Dot & Key मॉइस्चराइजर
जब सीरम अच्छे से स्किन में समा जाए, तब मॉइश्चराइजर लगाएं। आप Dot & Key का माइश्चराइजर लगा सकते हैं। ट्रिपल विटामिन सी बूस्ट ग्लो वाला यह माइश्चराइज है, जोकि लाइटवेट है। इसमें एथिल एस्कॉर्बिक एसिड, काकाडू प्लम और सोडियम एस्कॉर्बिल फॉस्फेट से 100% नेचुरल विटामिन सी के गुण मौजूद हैं। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह क्रीम स्किन की सुस्ती को कम करने में मदद करता है। इससे आपकी स्किन युवा, मुलायम और चमकदार बनती है। इसमें मौजूद विटामिन ई के गुण आपकी स्किन को नुकसान से बचाती है और उसके टेक्श्चर को बेहतर बनाता है।
SPF 50 सनस्क्रीन
ऐसा नहीं है कि दुल्हन को सनस्क्रीन की जरूरत नहीं होती है। बल्कि उनको भी अपनी डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। सनस्क्रीन को ब्राइडल स्किन रूटीन का हिस्सा बनाया जा सकता है। सनस्क्रीन में मौजूद SPF 50 & PA+++ स्किन को यूवी किरणों और हानिकारक ब्लू लाइट से बचाने में मदद करता है। सनस्क्रीन की मदद से सनबर्न और स्किन एजिंग की समस्या भी कम की जा सकती है। इसमें मौजूद सेरामाइड्स स्किन की सुरक्षा करते हैं। जिससे पिग्मेंटेशन और स्किन डैमेज की संभावना कम हो सकती है। यह माइक्रो-पिग्मेंटेशन भी कम कर सकती हैं।
अन्य न्यूज़













