त्योहारों के सीजन में स्टाइलिश दिखने के कुछ खास तरीके

Certain ways to look stylish in festive seasons
रेनू तिवारी । Feb 27 2018 2:00PM

त्योहारों का मौसम दस्तक देने ही वाला है। और इसके साथ ही शुरू होने वाली है जमकर शॉपिंग। त्योहारों के इस मौसम में फ्यूजन लुक अपनाएं जो आपको औरों से अलग दिखाने के साथ ही स्मार्ट लुक भी देगा।

त्योहारों का मौसम दस्तक देने ही वाला है। और इसके साथ ही शुरू होने वाली है जमकर शॉपिंग। त्योहारों के इस मौसम में फ्यूजन लुक अपनाएं जो आपको औरों से अलग दिखाने के साथ ही स्मार्ट लुक भी देगा। फैशन व लाइफस्टाइल ब्रांड 'वजोर डॉट कॉम' ने फ्यूजन कपड़ों के साथ त्योहारों में छा जाने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं-

साड़ी एक ऐसा गार्मेंट है जिसका ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। आप इसे हर बार नए ट्विस्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। साड़ी पहनने के अलग-अलग तरीके तो हम आपको बता ही चुके हैं, लेकिन सिर्फ ड्रेपिंग ही नहीं, आप इसमें कुछ ट्विस्ट भी दे सकती हैं। रेग्युलर साड़ी अब काफी कॉमन हो गई है, ऐसे में आप इसके साथ एक्सपेरिमेंट करें और भीड़ से बिल्कुल अलग दिखें। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही तरीके, जो आपके साड़ी लुक को बना देंगे बिल्कुल हटके! 

स्लिटेड ब्लाउज़- रेग्युलर ब्लाउज़ की बजाए ये हाई-स्लिटेड ब्लाउज़ कैरी करें। ये आपको कुर्ते जैसा लुक देगा। प्लेन साड़ी के साथ ये स्टाइलिश एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ शानदार लगेगा।

लीक से हटकर नजर आने के लिए सिल्वर हिंट के साथ कढ़ाई या प्रिंट वाली मिडी ड्रेस पहन सकती हैं। त्योहारों का नए अंदाज में स्वागत करने के लिए आप खूबसूरत मैक्सी गाउन भी पहन सकती हैं।

अगर आप अपने लुक को सिंपल लेकिन क्लासी रखना चाहती हैं तो जंप सूट पहन सकती हैं। आरामदायक कपड़े, हल्के या चटक रंग के जंपसूट पहनने में सहज भी महसूस होते हैं। इनके साथ आप स्टेटमेंट नेकलेस और आकर्षक कान के आभूषण पहन सकती हैं।

जो महिलाएं या युवतियां अपने कपड़ों व लुक को लेकर थोड़ा उलझन में हैं, वे प्लेन टी-शर्ट के साथ धोती पैंट पहन सकती हैं। धोती पैंट खूबसूरत चटक रंगों में आते हैं और पहनने पर सहजता भी महसूस कराते हैं। इसके साथ बोल्ड स्टेटमेंट नेकलेस पहनना न भूलें, क्योंकि ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

- रेनू तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़