Skin Care: अपनी स्किन टाइप के अनुसार लगाएं नारियल मलाई फेस मास्क, मिलेगी दमकती स्किन

coconut malai face mask
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Aug 4 2024 7:27AM

रूखी स्किन के लिए नारियल मलाई और शहद का मास्क बनाया जा सकता है। यह आपकी स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज़ करता है और प्राकृतिक चमक प्रदान करता है। ऑयली स्किन के लिए नारियल मलाई और हल्दी से मास्क बनाकर लगाएं। यह मास्क मुंहासे कम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।

दमकती स्किन पाने की चाहत तो हम सभी की होती है और इसके लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं। जबकि स्किन की केयर करने के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। इन्हीं में से एक है नारियल की मलाई। अक्सर लोग नारियल की मलाई को यूं ही बाहर कर देते हैं, जबकि यह आपकी स्किन के लिए वरदान है। इससे ना केवल स्किन को हाइड्रेशन मिलता है, बल्कि आपकी स्किन भी ग्लोइंग बनती है। अगर आप चाहें तो अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए नारियल की मलाई से फेस मास्क बनाकर अपनी स्किन को पैम्पर कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको स्किन टाइप के अनुसार नारियल मलाई के फेस पैक के बारे में बता रहे हैं-

रूखी स्किन के लिए नारियल मलाई फेस मास्क

रूखी स्किन के लिए नारियल मलाई और शहद का मास्क बनाया जा सकता है। यह आपकी स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज़ करता है और प्राकृतिक चमक प्रदान करता है।

आवश्यक सामग्री-

2 बड़े चम्मच नारियल मलाई

1 बड़ा चम्मच शहद


मास्क बनाने का तरीका-

- सबसे पहले एक बाउल में नारियल मलाई और शहद को मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें। 

- अब इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। 

- अंत में, गुनगुने पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: Designer Suits: सिंपल और क्लासी लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिजाइनर पेस्टल कलर के सूट

ऑयली स्किन के लिए नारियल मलाई फेस मास्क

ऑयली स्किन के लिए नारियल मलाई और हल्दी से मास्क बनाकर लगाएं। यह मास्क अतिरिक्त तेल उत्पादन को संतुलित करता है, मुंहासे कम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।

आवश्यक सामग्री-

- 2 बड़े चम्मच नारियल मलाई

- 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर

-  चम्मच नींबू का रस

फेस मास्क बनाने का तरीका-

- सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें। 

- अब अपने फेस को क्लीन करके मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें।

- अंत में, गुनगुने पानी से धो लें।

एक्ने प्रोन स्किन के लिए नारियल मलाई फेस मास्क

यह एक एंटी-बैक्टीरियल फेस मास्क है, जो मुहांसे कम करता है और सूजन वाली त्वचा को शांत करता है।

आवश्यक सामग्री- 

- 2 बड़े चम्मच नारियल मलाई

- 1 चम्मच नीम पाउडर

फेस मास्क बनाने का तरीका-

- सबसे पहले एक बाउल में नारियल मलाई और नीम पाउडर डालकर मिक्स कर लें।

- आप इसका स्मूथ पेस्ट बना लें। 

- अब अपने चेहरे को क्लीन करके तैयार मास्क को लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

- अंत में, गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़