क्रॉप टॉप पहनने के तरीके, जो हर स्टाइल को बना देगा खास

crop top
कंचन सिंह । May 27 2021 1:25PM

ऑफिस जाने के लिए क्रॉप टॉप पहन रहीं है, तो इसे पलाजों के साथ पेयर अप करना अच्छा विकल्प है इससे आपको फॉर्मल लुक मिलेगा, बस आपको प्रिंट और कलर्स का ध्यान रखने की ज़रूरत है। ऑफिस के लिए प्लेन पलाजों के साथ छोटे प्रिंट वाले क्रॉप टॉप ट्राई कर सकी हैं।

इन दिनों क्रॉप टॉप का फैशन बहुत चलन में है। बॉलीवुड अभिनेत्रियों से लेकर आम लड़कियां भी इसकी दीवानी है और इसका कारण है कि सिंपल क्रॉप टॉप भी स्टाइलिश लुक देने के लिए काफी है यदि इसे सही तरीके से कैरी किया जाए। क्रॉप टॉप को आप कैसे पेयर करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं आइए, जानते हैं।

डेनिम

यदि आप डेनिम के साथ क्रॉप टॉप पहनना चाहती हैं, तो टीशर्ट क्रॉप टॉप ट्राई कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इसे हमेशा हाई वेस्ट जींस के साथ ही पहनें, लो वेस्ट जींस के साथ क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन अच्छा नहीं लगता और यह आपका लुक बिगाड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में इस तरह पहनें पिंक कलर और दिखें स्टाइलिश

पलाजो

ऑफिस जाने के लिए क्रॉप टॉप पहन रहीं है, तो इसे पलाजों के साथ पेयर अप करना अच्छा विकल्प है इससे आपको फॉर्मल लुक मिलेगा, बस आपको प्रिंट और कलर्स का ध्यान रखने की ज़रूरत है। ऑफिस के लिए प्लेन पलाजों के साथ छोटे प्रिंट वाले क्रॉप टॉप ट्राई कर सकी हैं।

स्कर्ट

क्रॉप टॉप की यही तो खासियत है कि वह किसी भी तरह के बॉटम के साथ मैच हो जाता है। स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन बेहद स्टाइलिश लगता है। इसे आप लॉन्ग फ्लेयर्ड स्कर्ड या शॉर्ट स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। स्कर्ट के साथ नॉटेड क्रॉप टॉप बेहद स्टाइलिश लगते हैं। इस बाद का ध्यान रखें कि स्कर्ट लो वेस्ट न हो और बेली के थोड़ा ऊपर हो।

जैकेट के साथ

यदि आप क्रॉप टॉप पहनना चाहती हैं, लेकिन इसके साथ कंफर्टेबल नहीं हो पा रही हैं तो क्रॉप टॉप के ऊपर जैकेट पहन लें। इससे आपका कॉन्फिडेंस तो बढ़ ही जाएगा और आपको स्टाइलिश लुक भी मिलेगा। आमतौर पर जींस के साथ यह लुक बेहद अट्रैक्टिव लगता है।

सेम कलर

यदि आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो क्रॉप टॉप को सेम कलर ये प्रिंट के बॉटम के साथ कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो इसे सेम कलर की पैंट, स्कर्ट, पलाजों के साथ पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में टी−शर्ट को इस तरह करेंगी स्टाइल तो मिलेगा डिफरेंट लुक

साड़ी

आपको जानकर हैरानी होगा कि आप स्टाइलिश क्रॉप टॉप को साड़ी के साथ भी पेयर अप कर सकती हैं। क्रॉप टॉप को ब्लाउज की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे साड़ी में आपको क्लासी और स्मार्ट लुक मिलेगी।

ट्रेडिशनल लुक

शादी फंक्शन में जाना हो तो ट्रेडिशन क्रॉप टॉप को लॉन्ग स्कर्ट या लहंगे के साथ पहनना अच्छा ऑप्शन है। यह बहुत सुंदर और स्मार्ट लगता है। 

क्रॉप टॉप का लुक बढ़ाने के लिए इसके साथ हाई हील्स पहनें और स्मार्ट फंकी लुक के लिए स्टाइलिश ईयररिंग पहनें। ट्रेडिशनल लुक के लिए इसके साथ झुमके या बड़े ईयररिंग्स पहनें।

- कंचन सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़