क्या सचमुच बालों को स्टीम करने से हेयर ग्रोथ बढ़ती है? जानें इसके फायदे

steaming hair
Creative Common

आजकल सबसे ज्यादा बालों की समस्या से परेशान है। बालों की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद है हेयर स्टीम। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि हेयर स्टीम बालों की ग्रोथ में किस तरह से मददगार है। बालों के विकास के लिए हेयर स्टीम के फायदे। चलिए आपको बताते है इसके फायदे।

बालों की केयर न करने से अधिकतर लोगों को बालों की विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। डाइट में संतुलित आहार न लेने की वजह से बालों को पोषण नहीं मिल पाता। जिस वजह से हमारे बालों की ग्रोथ धीमी हो जाती है। जबकि, कुछ लोगों को तो बाल झड़ने की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। बर्कोविट स्किन एंड हेयर केयर सेंटर की ब्यूटी एक्सपर्ट मिनाक्षी सिंह के अनुसार हेयर स्टीम से भी आप बालों की ग्रोथ को बेहतर बना सकते हैं। चलिए आपको बताते है इसके फायदे।

बालों के विकास के लिए हेयर स्टीम के फायदे

बेहतर स्कैल्प सर्कुलेशन

हेयर स्टीमिंग से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। स्टीम में गर्मी के उपयोग से नसें फैलती हैं, जिससे बालों के रोमों तक ऑक्सीजन और आवश्यक पोषक तत्वों की अपूर्ति बढ़ जाती है। इससे हेयर फॉलिक्स को पोषण मिलता है और हेयर्स भी हेल्दी रहते है। इससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है।

बालों को हाइड्रेट करें

बालों के लचीलेपन और मजबूती को बनाए रखने और टूटने से बचाने उनमें नमी प्रदान करता है। गौरतलब है कि इससे सूखे और कमजोर बाल तेजी से ठीक होते हैं। इसके साथ ही दोमुंहे बालों और डैमेज बाल दोबारा से रिपयर होते है।

बाल घने होना

स्टीम से हेयर फॉलिक्स स्टिम्यूलेट होते हैं। इससे रोम तेजी से नए बाल उगने में मदद करता है। हेयर ग्रोथ भी बेहतर होती है और नए बाल उगना शुरु हो सकते हैं। ऐसे में कुछ लोगों के बाल दोबारा से घने और मजबूत होने लगते हैं।

अवशोषण तेजी से होता

हेयर स्टीमिंग के लिए पानी गर्म करते समय आप उसमें विटामिन ई या अन्य एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों की रोम में इनका अवशोषण आसानी से होता है। इससे स्कैल्प को पोषण मिलता है और बालों की ग्रोथ तेजी से होती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़