Acne Treatment: इन आसान टिप्स की मदद से एक्ने की समस्या को दूर करें, जानें इसका तरीका

Acne Treatment
Pixabay

एक्ने आपकी त्वचा पर कहीं भी हो सकते हैं। सबसे ज्यादा ये चेहरे और गर्दन पर होते है। अगर आपकी स्किन एक्ने वाली है तो आप इस पर किसी भी तरह के ऑयली प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे स्किन पर मुंहासे की समस्या बढ़ जाती है, जाने एक्सपर्ट की राय।

एक्ने को देखकर हर किसी के लिए पिंपल को चुटकी से दबाना या निचोड़ना आसान होता है। लेकिन यह सोचकर खुद को रोकना महत्वपूर्ण है कि हम जानते हैं कि मुंहासों और फुंसियों का इलाज नहीं कर सकते हैं या उन्हें रातों-रात ठीक नहीं कर सकते हैं। ऑयली स्किन वालों को एक्ने की समस्या सबसे ज्यादा रहती है। इन्हें लोग अक्सर फोड़ते रहते है, जिस वजह से स्किन पर दाग -धब्बे नजर आने लगते हैं। ऐसे ही एक हैक्स को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डॉक्टर सलोनी वोहरा ने शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि इसे कैसे सही किया जा सकता है। चलिए उनके बताए गए इस हैक्स को आप भी करें ट्राई।

एक्ने होने का क्या है कारण 

एक्ने स्किन प्रॉब्लम बढ़ते प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के कारण होते हैं। स्किन की देखभाल न कर पाना और सही आहार का सेवन नहीं करने से स्किन पर एक्ने जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती है। कई बार गलत प्रोडक्ट के इस्तेमाल से भी चेहरे पर एक्ने हो जाते हैं।

एक्ने को कम करने का हैक्स

जब स्किन पर छोटे-छोटे एक्ने दिखने लगते हैं तो हम परेशान हो जाते है। कभी मंहगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार ट्रीटमेंट करवाते हैं। जिस हैक्स इंस्टाग्राम पर डॉक्टर सलोनी वोहरा ने शेयर किया है। इसे आप भी ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आप बस एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करना है। इससे समस्या कम होना शुरु हो जाएगी।

एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन पर एक्ने हैं तो सही करने के लिए आप इन जगहों पर एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करें। आपको यह हैक्स 3 हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करना है और स्किन पर 15 मिनट के लिए लगा रहने देना। फिर इसे पानी से साफ कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन साफ नजर आएगी। साथ ही आपके दाग-धब्बे भी कम हो जाएंगे।

इन बातों का जरुर रखें ध्यान

- एक्ने के अलावा एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल त्वचा पर कहीं और न करें।

- अगर आप मेकअप लगाती हैं, तो उसे मेकअप रिमूवर से छुटाएं, ताकि एक्ने की समस्या की प्रॉब्लम न हो।

- हार्श केमिकल वाले प्रोडक्ट चेहरे पर न लगाएं। हर्बल और नेचुरल चीजों को ही चेहरे पर लगाएं।

- फेशियल और क्लीनअप ट्रीटमेंट घर पर ही करें, ताकि केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल चेहरे पर ज्यादा न करें।

- कोई भी चीज चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरुर कराएं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़