Use Cinnamon for Hair: चाहिए लंबे, घने बाल तो दालचीनी का करें इस्तेमाल

Hair Care
Prabhasakshi
मिताली जैन । May 28 2023 8:55AM

दालचीनी बालों को लिए भी काफी अच्छा मानी जाती है। अगर इसकी मदद से हेयर पैक बनाकर बालों में लगाया जाए तो इससे बाल कुछ ही समय में घने हो जाते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-वायरल गुण बालों व स्कैल्प हेल्थ को बेहतर बनाते हैं।

खूबसूरत, लंबे और घने बाल देखने में बहुत अच्छे लगते हैं। अमूमन ऐसे बाल पाने के लिए हम बाजार से कई तरह के प्रोडक्ट लेकर आते हैं, जो काफी महंगे होते हैं। लेकिन अगर आप बजट में रहकर अपने बालों की केयर करना चाहते हैं तो आपको अपनी किचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। इन्हीं में से एक है दालचीनी। यह आपके खाने को बेमिसाल महक व स्वाद देती है, लेकिन वहीं इसे बालों को लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। अगर इसकी मदद से हेयर पैक बनाकर बालों में लगाया जाए तो इससे बाल कुछ ही समय में घने हो जाते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-वायरल गुण बालों व स्कैल्प हेल्थ को बेहतर बनाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दालचीनी की मदद से बनने वाले कुछ हेयर पैक बनाने के बारे में बता रहे हैं- 

दालचीनी और शहद से बनाएं मास्क

दालचीनी के साथ शहद और नारियल तेल को मिक्स करके एक बेहतरीन हेयर मास्क तैयार किया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

- एक चम्मच दालचीनी

- एक चम्मच शहद

- एक चम्मच नारियल तेल

इसे भी पढ़ें: Summer Nail Care Tips । गर्मियों का मौसम छीन लेता है नाखूनों की चमक, ऐसे करें इनकी देखभाल

इस्तेमाल का तरीका-

- सबसे पहले एक बाउल में दालचीनी, शहद और नारियल तेल को मिक्स करें और पेस्ट बना लें। 

- अब आप मास्क को स्कैल्प पर लगाएं और फिर हल्के हाथों से मसाज करें। 

- करीबन 20 मिनट के लिए मास्क को अपने बालों पर लगा रहने दें।

- अंत में, पानी व माइल्ड शैम्पू की मदद से बालों को क्लीन कर लें।

- आप सप्ताह में एक बार इस मास्क को अपने बालों में लगा सकते हैं।

दालचीनी और अंडे से बनाए मास्क

अंडे में मौजूद प्रोटीन आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है। आपप इसे दालचीनी और नारियल तेल की मदद से मिक्स करके एक मास्क बनाएं।

आवश्यक सामग्री-

- एक अंडा

- एक चम्मच नारियल का तेल

- एक चम्मच दालचीनी

इस्तेमाल का तरीका-

- सबसे पहले अंडा तोड़ लें और उसे फेंट लें। 

- अब इसमें नारियल तेल और ताज़ी पिसी हुई दालचीनी डालकर मिक्स कर लें।

- अब इस पेस्ट को अपनी स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

- अंत में, माइल्ड शैम्पू की मदद से बालों को धो लें।

इसका रखें ध्यान

अगर आप दालचीनी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले तो इसे इस्तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करर लें। इसके अलावा, आप इसे कम मात्रा में ही इस्तेमाल करें। जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से आपको नुकसान हो सकता है।

- मिताली जैन 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़