Flawless Makeup का ये है Secret: जानें Oily और Dry Skin के लिए कौनसा Blush है सबसे Perfect

परफेक्ट मेकअप लुक के लिए अपनी स्किन टाइप के अनुसार सही ब्लश का चुनाव करना जरूरी है। जानिए ऑयली स्किन के लिए पाउडर ब्लश और ड्राई स्किन के लिए लिक्विड ब्लश क्यों बेस्ट है, ताकि आपको एक ग्लोइंग और लॉन्ग-लास्टिंग फिनिश मिल सके।
हर एक लड़की मेकअप करना बेहद पसंद होता है। खासतौर पर परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए महिलाएं क्या-क्या नहीं करती हैं। क्योंकि हर किसी की चाहत होती है एक परफेक्ट मेकअप लुक पाने की। कई महिलाओं मेकअप के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी खरीदती हैं। कुछ तो पार्लर जाकर खूबसूरत मेकअप लुक ट्राई करती हैं। आमतौर पर कई ऐसी महिलाएं भी हैं, जो घर पर ही मेकअप करती हैं। अक्सर होता है कि उनको नहीं पता होता है कि स्किन के हिसाब से कौन-सा ब्लश लगाना सही होता है। अगर आप भी चाहतीं है फ्लोलेस मेकअप तो जान लीजिए स्किन टोने के हिसाब से कौन-सा ब्लश करना जरुरी होता है।
किस स्किन टोन के लिए सही है लिक्विड ब्लश?
ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट है लिक्विड ब्लश
यदि आपकी स्किन ड्राई है, तो लिक्विड ब्लश आपके लिए सबसे बढ़िया है। इससे हमारी स्किन ड्राई नहीं होगी यह नॉर्मल से कॉम्बिनेशन स्किन पर भी ये अच्छा लगता है। ये फाइन लाइंस में नहीं जाता है और इसमें हमारा चेहरा भी सॉफ्ट दिखता है। अगर आपकी स्किन बहुत ही ज्यादा ऑयली है तो लिक्विड ब्लश से बचें, क्योंकि यह आपकी स्किन पर फैल सकता है।
पाउडर ब्लश कब लगाएं?
जो लोग अपना मेकअप लंबे समय तक रखना चाहते हैं, उनके लिए पाउडर ब्लश सबसे बेहतरीन है। क्योंकि यह चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल करने में मदद करता है, इसलिए ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए यह ज्यादा बेहतर है।
ऑयली स्किन वालों के लिए पाउडर ब्लश
यदि आप चाहती हैं कि लॉन्ग लास्टिंग मेकअप तो आपके लिए पाउडर ब्लश एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसे लगाने से चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हट सकता है। इसी कारण से ये ऑयली स्किन वालों के लिए सबसे बेस्ट होता है। यदि आपको पार्टी, शादी या आउटडोर फंक्शन के लिए जाना है, तो पाउडर ब्लश आपके लिए सही रहेगा।
लंबे समय तक टिका रहता है पाउडर ब्लश
पाउडर ब्लश लंबे समय तक टिका रहता है यह जल्दी खराब भी नहीं होता है। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी स्किन ज्यादा ही ड्राई है, तो पाउडर ब्लश लगाने से पहले अच्छे से स्किन को मॉइस्चराइज करना न भूलें। यदि आपकी स्किन ड्राई या नॉर्मल है, तो लिक्विड ब्लश का इस्तेमाल करें। वहीं,स्किन ऑयली है या आपको मैट और लॉन्ग-लास्टिंग फिनिश चाहिए, तो पाउडर ब्लश चुन सकती हैं।
अन्य न्यूज़











