Winter Fashion: सर्दियों में दिखें 'सेशन', इन 3 फैशन ट्रेंड्स से पाएं ग्लैमरस लुक

Winter Fashion
Creative Commons licenses/GoodFon

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको तीन ऐसी विंटर फैशन ट्रेंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने लुक को खास और अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इस साल ज्यादातर महिलाओं को ढीले-ढाले ब्लेजर पहनना काफी पसंद आ रहे हैं, जोकि ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं।

सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दिया है और ऐसे मौसम में ज्यादातर महिलाएं अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं। अगर आप भी उन महिलाओं में हैं, जो अपने लुक को डिफरेंट और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको तीन ऐसी विंटर फैशन ट्रेंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने लुक को खास और अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

लॉन्ग ओवरसाइज कोट

सर्दियों में अगर आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो अपने आउटफिट को अलग तरीके से कैरी करें। इस साल ज्यादातर महिलाओं को ढीले-ढाले ब्लेजर पहनना काफी पसंद आ रहे हैं, जोकि ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं। इसके लिए आप लॉन्ग ओवरसाइज कोट को ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: पार्टी में साड़ी को देंगे नया अंदाज़, ये ब्लाउज लटकन डिज़ाइन बढ़ाएंगे आपकी शान

कपड़ों की लेयरिंग

आप चाहें तो कपड़ों की लेयरिंग भी कर सकती हैं। अधिक ठंड होने की वजह से कई महिलाएं हाई नेक के ऊपर स्वेटर और ऊपर से ओवरसाइज कोट डाल सकती हैं। यह आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करता है। आप चाहें तो कोट या जैकेट के साथ बेल्ट को भी शामिल कर सकती हैं।

आउटफिट के हिसाब से चुनें बूट्स

सर्दियों में आउटफिट के अलावा अपने लुक को खूबसूरत और स्टाइलिश बनाने के लिए आप वेलवेट या लेदर के बूट्स कैरी कर सकती हैं। यह बूट्स सर्दियों में न सिर्फ पैरों को ठंडक से बचाएंगे, बल्कि आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने में भी मदद करेंगे। आप अपने आउटफिट के कलर के हिसाब से बूट्स चुन सकती हैं। इन दिनों नी हाई बूट्स काफी चलन में है।

स्कार्फ और ग्लव्स का इस्तेमाल

आउटफिट और बूट्स के अलावा अपने लुक को खास और स्टाइलिश बनाने के लिए आप विंटर में आउटफिट के हिसाब से रंगीन स्कार्फ शामिल कर सकती हैं। वहीं आप चाहें तो स्टाइलिश ऊनी टोपी को भी चुन सकती हैं और अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।

अगर आप कहीं घूमने जा रही हैं, तो सर्दियों में आउटफिट के हिसाब से ग्लव्स और बैग को भी शामिल करें। यह छोटी-छोटी एक्सेसरीज आपके लुक को बेहतर बनाएगा और सर्दियों में आपको गॉर्जियस लुक देगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़