JP Nadda शुक्रवार को Jharkhand के देवघर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे

JP Nadda
ANI

नड्डा शुक्रवार शाम देवघर स्थित राजकीय अतिथिगृह में झारखंड प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक करेंगे। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘अगले दिन, शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवघर स्थित प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा शुक्रवार को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। वह देवघर में पार्टी की राज्य इकाई की कोर कमेटी की बैठक करेंगे और जिले में अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पार्टी प्रवक्ता अनिल बलूनी ने यह जानकारी दी।

बलूनी ने बताया कि नड्डा शुक्रवार शाम देवघर स्थित राजकीय अतिथिगृह में झारखंड प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक करेंगे। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘अगले दिन, शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवघर स्थित प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि नड्डा देवघर में नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे और बाद में पार्टी की प्रदेश इकाई के कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़