Fashion Tips: सेलिब्रिटी की तरह पाना चाहती हैं गॉर्जियश लुक, तो ऐसे कैरी करें इवनिंग पार्टी गाउन

Fashion Tips
Creative Commons licenses

आजकल पार्टी या किसी फंक्शन के लिए आउटफिट्स में गाउन को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी इवनिंग पार्टी में सेलिब्रिटी की तरह लुक पाना चाहती हैं। तो डिजाइनर व स्टाइलिश गाउन को कैरी कर सकती हैं।

आजकल पार्टी या किसी फंक्शन के लिए आउटफिट्स में गाउन को काफी पसंद किया जा रहा है। गाउन में आपको कई तरह के डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। इसके साथ ही यह आपको मॉर्डन टच देने का काम करते हैं। हालांकि लेटेस्ट पैटर्न और डिजाइन के गाउन को कैरी करते समय हम कई चीजों को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं। वहीं जल्दबाजी में इसकी स्टाइलिंग पर भी ध्यान नहीं देते हैं। जिसके कारण हमारा सारा लुक बेकार हो जाता है। 

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको कुछ गाउन के डिजाइंस और उसे स्टाइल करने के आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को ध्यान में रखकर आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि गाउन के साथ आप कैसी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। बता दें कि यह गाउन इवनिंग पार्टी के लिए बेस्ट हैं। आइए जानते हैं...

इसे भी पढ़ें: Shehnaaz Gill के इन हेयरस्टाइल को वेस्टर्न लुक के साथ करें रीक्रिएट, हर कोई करेगा तारीफ

प्रिंसेज गाउन

बता दें कि प्रिंसेस गाउन का चलन हमेशा या यूं कहें कि यह एवरग्रीन रहता है। डिजाइनर गौरी और नैनिका ने इस खूबसूरत प्रिंसेस गाउन को डिजाइन किया है। लेकिन आप इस तरह के गाउन को अपने लिए कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। वहीं अगर आप इसे मार्केट से लेना चाहती हैं, तो 2500 रुपये से लेकर 7000 रुपये में आपको ऐसा गाउन मिल जाएगा। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप इसके साथ डायमंड स्टाइल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। वहीं डबल हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल आपको अधिक स्टाइलिश बनाएगा।

प्लेन स्लिट गाउन

इस गाउन को John & Anath ने डिजाइन किया है। अगर आप भी पार्टी के लिए प्लेन स्लिट गाउन मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। इसके साथ आप चोकर और स्टोन इयररिंग्स कैरी कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। 

थाई-हाई स्लिट कट गाउन

अगर आप भी इवनिंग पार्टी में बोल्ड और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो थाई-हाई स्लिट कट गाउन आपके ऊपर खूब फबेगा। मार्केट में लगभग 3000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में इस तरह का गाउन आपको में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इसके साथ आप मेसी हेयर लुक वाला हेयर स्टाइल बना सकती हैं। वहीं ग्लॉसी न्यूड पिंकिश मेकअप लुक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा।

बॉडीकॉन गाउन

डिजाइनर ब्रांड Eli Bitton द्वारा इस तरह का शिमर और सीक्वेन गाउन डिजाइन किया गया है। यह मार्केट में लगभग 4000 रुपये से लेकर 8000 रुपए तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के गाउन के साथ न्यूड मेकअप लुक से आपको परफेक्ट लुक मिलेगा। वहीं आप ओपन स्लीक हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।

ग्लिटरी गाउन

इन ग्लिटरी गाउन को डिजाइनर जेनी ने डिजाइन किया है। इस गाउन में वाणी कपूर बेहज गॉर्जियश लग रही हैं। अगर आप इस गाउन के साथ यदि कोई ज्वेलरी कैरी नहीं भी करेंगी तो भी आपका लुक सबसे हटकर दिखेगा। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मेसी हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़