Homemade Eyelash Gel: मिलेगी लंबी घनी आईलैशेज, बस घर पर बनाएं ये जेल

eyelash
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Feb 4 2024 1:08PM

नारियल तेल और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करके आईलैश जेल तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस आप नारियल तेल और एलोवेरा जेल को बराबर मात्रा में लें और अच्छी तरह मिक्स कर लें।

अक्सर लड़कियां अपनी आईलैशेज को लंबा व घना दिखाने के लिए नकली आईलैशेज का इस्तेमाल करती हैं या फिर अपनी रियल आईलैश पर मस्कारा लगाती हैं। इससे आप कुछ समय के लिए तो अपनी आईलैशेज को ब्यूटीफुल दिखा सकती हैं, लेकिन वे वास्तव में वैसी नहीं होती हैं। जिस तरह ब्यूटीफुल स्किन पाने के लिए आप उसका ख्याल रखती हैं। ठीक उसी तरह, लंबी व घनी आईलैशेज पाने के लिए आपको उसकी भी केयर करनी पड़ती है। हालांकि, इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही आईलैश जेल बनाएं और उसे इस्तेमाल करके घनी आईलैशेज पाएं-

नारियल तेल और एलोवेरा जेल 

नारियल तेल और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करके आईलैश जेल तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस आप नारियल तेल और एलोवेरा जेल को बराबर मात्रा में लें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब आप एक साफ मस्कारा वैंड लें और उसकी मदद से तैयार मिश्रण को अपनी पलकों पर लगाएं। नियमित रूप से ऐसा करने से आपको जल्द ही असर नजर आने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Readymde Blouse Designs: परफेक्ट लुक के लिए हल्दी फंक्शन में कैरी करें ऐसे ब्लाउज, लुक में लगेंगे चार चांद

कैस्टर ऑयल और विटामिन ई जेल 

अगर आप अपनी आईलैशेज की ग्रोथ को बेहतर बनाना चाहती हैं तो आपको कैस्टर ऑयल और विटामिन ई की मदद से जेल बनाना चाहिए। इसके लिए आप कैस्टर ऑयल में विटामिन ई तेल की कुछ बूंदें मिक्स करें। सोने से पहले इस मिश्रण को अपनी पलकों पर लगाने के लिए मस्कारा वैंड की मदद लें। इससे ना केवल आईलैश की ग्रोथ अच्छी होती है, बल्कि यह उन्हें टूटने से भी बचा सकता है।

अलसी के बीज और विटामिन ई जेल

अलसी के बीज और विटामिन ई का कॉम्बिनेशन आईलैशेज के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए आप सबसे पहले 1/4 कप अलसी के बीज को 3 कप पानी में उबालें। धीमी आंच पर इसे 10 से 15 मिनट तक उबालें। इससे अलसी के बीज की जेल जैसी कंसिस्टेंसी हो जाएगी। अब आप तैयार जेल को कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें। अब, इस जेल का 1 बड़ा चम्मच लें और इसमें एक विटामिन ई कैप्सूल तोड़ डालें। अच्छी तरह मिक्स करके साफ मस्कारा ट्यूब में डालें। रात को सोने से पहले इसे अपनी आईलैशेज पर लगाएं।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़