एक फोन कॉल जो बचा सकती थी सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी लेकिन पिक नहीं हुई...

cc
रेनू तिवारी । Jun 15 2020 3:47PM

14 जून को 2020 को 1 से 2 बजे के बीच जब ये खबर आयी कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.... तो किसी को यकीन नहीं हुआ। हर कोई बस ये दुआ कर रहा था कि ये खबर फेक निकल जाए।

14 जून को 2020 को 1 से 2 बजे के बीच जब ये खबर आयी कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.... तो किसी को यकीन नहीं हुआ। हर कोई बस ये दुआ कर रहा था कि ये खबर फेक निकल जाए लेकिन कुछ ही देर बाद जब सुशांत सिंह राजपूत की वो तस्वीरें सामने आयी जिसे देखकर उनके चाहने वालों की चीख निकल गयी, तब लगने लगा कि एक बहुत बड़ी अनहोनी हो गयी हैं। तस्वीरों को देखकर आंखों को यकीन नहीं हो रहा था कि ये वहीं हमेशा हंसता मुस्कुराता चहरा हैं जो एक ऐसी नींद सो रहा है जो कभी जिससे वह कभी नहीं जागेगा।  

इसे भी पढ़ें: आत्महत्या से पहले सुशांत सिंह राजपूत के वो आखिरी 24 घंटे कैसे बीते? जानें पूरी कहानी

हम सोच भी नहीं सकते वो कैसा दर्द होता हैं जिसके कारण लोग अपने आप को खत्म करने की सोचने लगते हैं।  वो कौन सी मनोस्थिति होती होगी जो इंसान को इतना कमजोर कर देती है कि वह अपने आपको मिताने पर उतारू हो जाता हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में अपने शुरूआती दिनों में काफी संघर्ष किया था लेकिन वर्तमान में वह एक सफल एक्टर के तौर पर पहचाने जाते थे। 

इसे भी पढ़ें: मृतक अभिनेता के शव की फोटो शेयर करने को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने जारी की चेतावनी

2019 में सुशांत की आखिरी फिल्म छिछोरे आयी थी तो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म में 250 करोड़ कमाई की थी। सुशांत को लेकर कई फिल्म थी  जिनमें उनके लीड रोल में होने की चर्चा हो रही थी। सुशांत के आत्महत्या को लेकर शुरूआत में एक ये भी एंगल सामने आया कि वह आर्थिक तंगी में थे। उस बात को सुशांत की बहन से सिरे से खारिज कर दिया। सुशांत को पैसे की कोई समस्या नहीं थी। 

पुलिस की शुूरूआती जांच में पता चला हैं कि सुशांत पिछले छ महीने से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज चल रहा था। वह डिप्रेशन की दवाईयां खा रहे थे। पुलिस रिपोर्ट से ये पता चला हैं कि वह पिछले एक हफ्ते से दवाईयां नहीं ले रहे थे। इस बारे में सुशांत ने अपनी बहन को भी बताया था। सुशांत ने 13 जून की रात और 14 जून की सुबह अपने दोस्त महेश शेट्टी को फोन लगाया था। महेश शेट्टी ने उनका फोन नहीं उठाया। सुशांत से महेश को सुबह 9 बजे कॉल किया था। 

जिस दिन सुशांत ने आत्महत्या की वह सुबह 6.30 उठ गये थे तब से वह काफी परेशान थे उन्होंने 9 बजे अनार का जूस पिया और महेश को फोन किया। महेश का फोन न उठने पर वह कमरे में चले गये और उन्होंने फांसी का फंदा अपने गले में डालकर हमेशा के लिए मौत की नींद सो गये। सुशांत सिंह और महेश लंबे वक्त से साथ थे। टीवी शो पवित्र रिश्ता में वह सुशांत के साथ काम कर रहे थे। दोनों की दोस्ती तक से थी। 

सुशांत की मौत की खबर सुनने के बाद महेश भी हैरान हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करके अपना दुख बया किया हैं उन्होंने कहा काश मैं तुम्हारा फोन उठा लेता और तुम्हारी बात सुन लेता दोस्त और तुम्हें इस दुनिया से जाने से रोक लेता।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़