बोमन ईरानी करेंगे फिल्म का निर्देशन, अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया

actor-boman-irani-will-direct-the-film-irani-movietone
[email protected] । Jan 24 2019 5:36PM

यह सिर्फ इतना है कि मुझे एक नया कौशल मिल गया है, लेखन। बाल्यावस्था से ही मैं लेखन करता था लेकिन बुरा लिखता था।’’अभिनेता ने बृहस्पतिवार को एक दिवसीय पटकथा लेखन कार्यशाला के लिए ऑस्कर पुरस्कार विजेता पटकथा लेखक एलेक्जेंडर डिनेलरिस को आमंत्रित किया है।

मुंबई। हिन्दी फिल्म जगत में दो दशक से अधिक समय तक काम करने के बाद बोमन ईरानी की अब निर्माता और निर्देशक बनने की योजना है। 59 वर्षीय अभिनेता ने बृहस्पतिवार को अपना प्रोडक्शन बैनर ‘ईरानी मूवीटोन’ शुरू किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह दिल से अब भी एक अभिनेता हैं।

इसे भी पढ़ें- परंपरागत नायिका के फ्रेम को हमेशा तोड़ने वाली कंगना मणिकर्णिका में छाईं

ईरानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं हमेशा एक अभिनेता रहूंगा। यह सिर्फ इतना है कि मुझे एक नया कौशल मिल गया है, लेखन। बाल्यावस्था से ही मैं लेखन करता था लेकिन बुरा लिखता था।’’

इसे भी पढ़ें- जानिए क्या किया जाह्नवी ने जब उन्हें फोटोग्राफरों ने 'सारा' कह कर बुलाया!

अभिनेता ने बृहस्पतिवार को एक दिवसीय पटकथा लेखन कार्यशाला के लिए ऑस्कर पुरस्कार विजेता पटकथा लेखक एलेक्जेंडर डिनेलरिस को आमंत्रित किया है। एलेक्जेंडर डिनेलरिस को एलेजांद्रो जी इनारिटू की फिल्म ‘बर्डमैन’ के लिए ऑस्कर दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़