अब मैं थोड़ा शर्मिंदा हूं: माधवन ने वायरल सेल्फी पर कहा

Actor R Madhavan says he is little embarassed on viral selfie
[email protected] । Jul 5 2017 7:01PM

अभिनेता आर माधवन की बिना शर्ट की सेल्फी ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी और अभिनेता ने कहा कि उनके प्रशंसकों ने जिस तरह से इस तस्वीर को पसंद किया है उसके लिए वह शुक्र गुजार भी हैं और शर्मिंदा भी।

चेन्नई। अभिनेता आर माधवन की बिना शर्ट की सेल्फी ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी और अभिनेता ने कहा कि उनके प्रशंसकों ने जिस तरह से इस तस्वीर को पसंद किया है उसके लिए वह शुक्र गुजार भी हैं और शर्मिदा भी। 47 वर्षीय अभिनेता की इंस्टाग्राम की तस्वीर है जिसमें वह काफी दुबले और उनके बाल काफी घने हैं और उसमें काले और सफेद बाल नजर आ रहे हैं। उनकी महिला प्रशंसक इस तस्वीर की दीवानी हो गईं और इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक लाख से ज्यादा लाइक्स कर दिए।

माधवन ने कहा, 'अब मैं थोड़ा शर्मिंदा और दबाव में हूं, क्योंकि मैं हमेशा वैसा नहीं दिख सकता हूं और मैं यह देखने की कोशिश कर रहा हूं कि क्या मुझे आम तौर पर दिखने वाले लड़के तौर पर फिर से स्वीकार किया जा सकता है। दुनिया से उस तरह से पंसद किया जाना अभूतपूर्व है। मैं शर्मिदा और शुक्र गुजार दोनों हूं।' अभिनेता के लिए महिलाओं से इस तरह की लोकप्रियता मिलना कोई नई बात नहीं है। वर्ष 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' में लवर बॉय की भूमिका के लिए महिलाओं ने उन्हें खासा पसंद किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़