अभिनेता सलमान खान ने की दलाई लामा से मुलाकात
[email protected] । Aug 13 2016 5:12PM
सुपरस्टार सलमान खान ने तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा से लद्दाख में मुलाकात की। सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग कर रहे हैं।
लेह। सुपरस्टार सलमान खान ने तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा से लद्दाख में मुलाकात की। सलमान यहां पर अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग कर रहे हैं। ऑनलाइन जारी एक फोटो में सलमान और उनकी कथित गर्लफ्रेंड लुलिया वंतूर अध्यात्मिक गुरू के साथ बातचीत में तल्लीन नजर आ रहे हैं। सलमान पिछले एक महीने से लद्दाख में हैं। वह निर्देशक कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में काम कर रहे हैं जिससे चीनी अभिनेत्री झू झू हिन्दी फिल्म जगत में अपना पर्दापण कर रही हैं।
‘ट्यूबलाइट’ अगले साल ईद पर प्रदर्शित होगी। यह सलमान और कबीर की तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों 2015 में आयी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और वाईआरएफ की एक्शन रोमांस पर आधारित फिल्म ‘एक था टाइगर’ में नजर आ चुके हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़