अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन इटली में होगा, 800 से ज्यादा गेस्ट होंगे शामिल

Ananth-Radhika second pre-wedding celebration
instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पहली प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में हुआ था। जहां तमाम दिग्गज सितारे और बड़े-बडे उद्योगपति शामिल हुए थे। नई जानकारी के मुताबिक अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28 से 30 मई तक इटली में होगा। यह प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन इटली से सदर्न फ्रांस तक की क्रूज राइड में होंगे फंक्शन।

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत के दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को लेकर तमाम खबरें सामने आ रही है। इस सेलिब्रेशन में 800 मेहमानों को बुलाया जा रहा है। यह प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन इटली से सदर्न फ्रांस तक की क्रूज राइड में होंगे फंक्शन। समुद्र के बीचों-बीच क्रूज शिप पर ऑर्गेनाइज होंगे। जानकारी के मुताबिक, क्रूज शिप इटली के सिटी पोर्ट से रवाना होगा और सदर्न फ्रांस में जाकर इसकी यात्रा खत्म होगी। इस क्रूज शिप पर 600 स्टाफ मौजूद रहेंगे जो उन 800 मेहमानों के रहने-खाने से लेकर उनकी हर जरुरतों का ख्याल रखेंगे। बता दें कि, यह यात्रा 28-30 मई तक चलेगी। 

दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28 से 30 मई तक 

यह प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28 से 30 मई तक होगा। इसमें अंबानी परिवार से जुड़े खास लोग शामिल होंगे। इस सेलिब्रेशन में तीनों खान, बच्चन और कपूर फैमिली के पहुंचने के चासेंज हैं। इसके अलावा बिजनेस जगत से भी कई नामचीन हस्तियां इस क्रूज शिप सेलिब्रेशन में शामिल हो सकते हैं।

यूरोप में क्रूज शिप टूरिज्म फेमस

यूरोप की कई कंट्रीज समुद्र से कनेक्टेड हैं। यूके, इटली, फ्रांस और स्पेन एक-दूसरे से समुद्र से जुड़े हुए है। इसलिए यहां सबसे ज्यादा क्रूज शिप टूरिज्म काफी फेमस हैं। बता दें कि, अंबानी का क्रूज शिप इटली से रवाना होकर सदर्न फ्रांस में अपनी यात्रा पूरी करेगा। सदर्न फ्रांस में अपने आप में काफी फेमस है, यहां पर आकर्षक तट, सुंदर नीले समुद्र और खूबसूरत शहरों के लिए जाना जाता है।

गुजरात के जाननगर में हुआ था अनंत-राधिका का पहला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन रखे गए थे। ये फंक्शन तीन दिन तक चला था। अनंत को जामनगर से विशेष लगाव है, इसलिए ये फंक्शन वहां स्थित रिलायंस टाउनशिप में रखे गए थे। ग्लोबल पॉप स्टार रिहाना और एकॉन ने भी यहां परफॉर्म किया था। वहीं, अंबानी परिवार ने लोकल लोगों के लिए एक भोज का भी आयोजन कराया था। इसमें करीब 51 हजार लोगों को खाना खिलाया गया था। इसे अन्न सेवा का नाम दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़