चीन में आयुष्मान खुराना की ‘अंधाधुन’ कमाई, 200 करोड़ से पार

andhadhun-box-office-collection-china
[email protected] । Apr 16 2019 6:24PM

आयुष्मान ने एक बयान में कहा, ‘‘बतौर कलाकार यह देखना हमेशा संतोषजनक होता है कि किसी फिल्म को ना केवल दर्शकों की तारीफें मिल रही है बल्कि वह बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है।

मुंबई। ‘‘अंधाधुन’’ स्टार आयुष्मान खुराना चीन में फिल्म की 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई से खुश हैं और उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए हमेशा ‘‘यादगार’’ रहेगी। श्रीराम राघवन के निर्देशन वाली थ्रिलर ड्रामा फिल्म में आयुष्मान, तब्बू और राधिका आप्टे हैं। चीन में यह फिल्म ‘पियानो प्लेयर’ के नाम से तीन अप्रैल को रिलीज हुई थी। आयुष्मान ने एक बयान में कहा, ‘‘बतौर कलाकार यह देखना हमेशा संतोषजनक होता है कि किसी फिल्म को ना केवल दर्शकों की तारीफें मिल रही है बल्कि वह बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है। मैं सबसे पहले भारत और अब चीन में ‘अंधाधुन’ को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया से रोमांचित हूं।’’

अभिनेता ने कहा कि फिल्म की उपलब्धि ने इस बात में उनका विश्वास फिर से पैदा कर दिया है कि ‘‘यूनिवर्सल कहानियां हमेशा बड़े पैमाने तक जनता तक पहुंचेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह देखना पूरी तरह से अद्भुत है कि चीन में अंधाधुन किस तरह से चल रही है और देश में 200 करोड़ रुपये की उपलब्धि मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से हमेशा यादगार रहेगी।’’

इसे भी पढ़ें: फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में दमदार रोल करने वाले इस एक्टर का मौत

निर्माताओं के अनुसार ‘दंगल‘, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘हिंदी मीडियम’ के बाद 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली यह पांचवी फिल्म है। राघवन ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें नहीं पता था कि एक छोटे से प्रयोग के तौर पर बनाई गई फिल्म इतना लंबा सफर तय करेगी।’’ फिल्म अक्टूबर 2018 को भारत में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब रही थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़