जून 2019 में आएगी ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिन्दी रीमेक ‘कबीर सिंह’

arjun-reddy-s-hindi-remake-of-kabir-singh-in-june-2019
[email protected] । Oct 26 2018 2:12PM

तेलुगु की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के हिन्दी रीमेक का शीर्षक ‘कबीर सिंह’ होगा। फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 21 जून 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मुंबई। तेलुगु की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के हिन्दी रीमेक का शीर्षक ‘कबीर सिंह’ होगा। फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 21 जून 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन संदीप वनगा कर रहे हैं जो इसके तेलुगु संस्करण के भी निर्देशक हैं। इसका निर्माण टी-सीरीज और सिने1 स्टूडियोज़ कर रहे हैं। ।

वनगा ने एक बयान में कहा कि जब हमने हिन्दी पटकथा पर काम शुरू किया तो यह बेहद रोमांचक सफर रहा। ‘कबीर सिंह’ चरित्र के अनुरूप नायक के नाम के रूप में स्वाभाविक रूप से आया। कबीर सिंह में वही बात है जो अर्जुन रेड्डी में थी। इस फिल्म की शुटिंग मुंबई, दिल्ली और मसूरी में होगी। शाहिद इस फिल्म में पांच अलग-अलग लुक में नजर आएंगे और वह पिछले तीन महीने से इसकी तैयारी कर रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़