सड़क हादसे का शिकार हुई एक्ट्रेस Arundhathi Nair वेंटिलेटर सपोर्ट पर, परिवार वालों के पास नहीं अस्पताल के बिल चुकाने के पैसे, मांगी मदद

Arundhathi Nair
Arundhathi Nair Instagram
रेनू तिवारी । Mar 20 2024 12:32PM

राम्या ने बताया कि अरुंधति 14 मार्च की रात को तिरुवनंतपुरम में अपने भाई के साथ एक बाइक पर घर लौट रही थीं तभी रास्ते में एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। राम्या ने बताया कि उन्हें तत्काल अनंतपुरी अस्पताल ले जाया गया जहां अरुंधति के भाई को मामूली चोट के उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

बेंगलुरु (कर्नाटक)। कुछ दिन पहले एक दुर्घटना का शिकार होने के बाद से अभिनेत्री अरुंधति नायर के परिवार को लगातार कॉल आ रही हैं, जिसके बाद उनकी सहकर्मी रेम्या जोसेफ ने जनता से संयम बरतने की अपील की है, क्योंकि वे अस्पताल में भर्ती एक्ट्रेस के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं। कथित तौर पर तिरुवनंतपुरम के कोवलम बाईपास पर हुई दुर्घटना में अरुंधति, जो अपने भाई के साथ यात्रा कर रही थीं, को कथित तौर पर सिर में चोट लगी, इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई।

इसे भी पढ़ें: Fighter और Animal के बाद Anil Kapoor नया धमाका, एक्शन ड्रामा फिल्म सूबेदार में निभाएंगे लीड रोल | Deets inside

 

हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं अभिनेत्री अरुंधति नायर की सर्जरी के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है। अरुंधति की दोस्त और अभिनेत्री राम्या जोसफ ने बुधवार को यह बात कही। राम्या ने बताया कि अरुंधति 14 मार्च की रात को तिरुवनंतपुरम में अपने भाई के साथ एक बाइक पर घर लौट रही थीं तभी रास्ते में एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। राम्या ने बताया कि उन्हें तत्काल अनंतपुरी अस्पताल ले जाया गया जहां अरुंधति के भाई को मामूली चोट के उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

इसे भी पढ़ें: राजकुमार राव, मल्लिका शेरावत सहित कई सितारों ने की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात| Photos

अभिनेत्री ने कहा कि अरुंधति के अस्पताल में होने और इलाज के लिए पैसों की जरूरत होने की खबर सोशल मीडिया पर फैलने के बाद भी तमिल फिल्म उद्योग से किसी ने उनकी मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया है। राम्या ने कहा, ‘‘अरुंधति ने तमिल में पांच फिल्मों में शीर्ष किरदार अदा किया है। वह इतनी गंभीर रूप से घायल हो गईं कि कल तक डॉक्टरों को संदेह था कि वह दिमागी रूप से मृत हो सकती हैं। फिर भी, तमिल फिल्म जगत से किसी ने संपर्क नहीं किया। मुझे पता है कि ऐसा जरूरी नहीं है, लेकिन अगर कोई फोन करता और उनका हालचाल पूछता तो अच्छा लगता, आर्थिक मदद की बात तो भूल जाइए।’’

राम्या ने कहा कि अरुंधति का जन्म और पालन-पोषण तिरुवनंतपुरम में हुआ था, लेकिन उन्होंने अब तक केवल एक मलयालम फिल्म में अभिनय किया है और फिर भी मलयालम फिल्म उद्योग एक आवाज पर आगे आया। अरुंधति की बहन अराती ने बताया कि जब परिवार और दोस्तों ने जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही अरुंधति के लिए आर्थिक सहयोग लेना शुरू किया तो कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बहन इतनी बुरी तरह घायल है, लेकिन कई लोग कह रहे हैं कि यह घोटाला है।’’ राम्या ने कहा कि समस्या तब शुरू हुई जब मलयालम अभिनेत्री और दोस्त गोपिका आनंद ने अपने सोशल मीडिया पेज पर आर्थिक मदद की अपील की। उन्होंने बताया कि अरुंधति की कलाई और कॉलर की हड्डी टूट गई है और सर्जरी के लिए करीब पांच लाख रुपये की जरूरत है। अरुंधति की बहन ने बताया कि डॉक्टर मस्तिष्क की सर्जरी की भी तैयारी कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़