मणिरत्नम की फिल्म का रीमेक बनाएंगे बिजॉय नाम्बियार

[email protected] । Apr 23 2016 12:41PM

निर्देशक बिजॉय नाम्बियार मणिरत्नम की हिट फिल्म ‘अग्नि नट्चतिरम्’ के रीमेक पर काम कर रहे हैं। बिजॉय 1988 में तमिल भाषा में आयी फिल्म का हिन्दी दर्शकों के लिए पुनर्लेखन करने के काम में व्यस्त हैं।

मुंबई। निर्देशक बिजॉय नाम्बियार मणिरत्नम की हिट फिल्म ‘अग्नि नट्चतिरम्’ के रीमेक पर काम कर रहे हैं। बिजॉय 1988 में तमिल भाषा में आयी फिल्म का हिन्दी दर्शकों के लिए पुनर्लेखन करने के काम में व्यस्त हैं। उनकी हालिया फिल्म ‘वजीर’ सफल रही थी।

बिजॉय ने कहा, ‘‘जिन पटकथाओं पर मैं काम कर रहा हूं उसमें से एक उस फिल्म (अग्न िनट्चतिरम्) का समकालीन स्वरूप है।’’ बिजॉय के पटकथा का काम समाप्त कर लेने के बाद फिल्म के लिए कलाकारों का चयन किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि वह फिल्म में ए-श्रेणी के कलाकारों को लेंगे या नवोदित कलाकारों को, बिजॉय ने बताया, ‘‘हम इस सब की घोषणा कुछ समय में करेंगे।’’ उनकी फिल्म ‘वजीर’ में मेगास्टार अतिमाभ बच्चन और फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़