लाइफस्टाइल के कारण इन सेलेब्स को हुई जानलेवा बीमारियां.. लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बचे

bollywood-celebrities-who-died-in-2018
रेनू तिवारी । Feb 4 2019 1:33PM

शराब, स्मोक ड्रग्स तो लगता है बॉलीवुड इंडस्ट्री का चलन बन गया हैं। इसी लाइफस्टाइल के कारण 2018 में मनोरंजन जगत से जुड़े उन लोगों की लिस्ट आप नीचे देखेंगे, जो इस साल वर्तमान से निकलकर भूत में समा गए और इतिहास का हिस्सा बन गए।

श्रीवल्लभ व्यास (9 जनवरी, 2018)

पेशा- एक्टर

बॉलिवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही 'लगान' और 'सरफरोश' में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके थे। 2008 में पैरालाइसिस के अटैक के बाद से ही वह बीमारी से जूझ रहे थे। व्यास अपने पीछे पत्नी शोभा और दो बेटियों को छोड़कर गए हैं। लंबी बीमारी के बाद 60 वर्षीय अभिनेता ने जयपुर में अंतिम सांस ली। 1999 में रिलीज हुई सरफरोश फिल्म में व्यास ने आईएसआई के मेजर आलम बेग की भूमिका अदा किया था। आमिर खान के लीड रोल वाली 'लगान' में वह गांव की क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। इस फिल्म में वह 'ईश्वर काका' के फेमस किरदार में नज़र आए थे। इसके अलावा व्यास ने 1993 में आई सरदार में भी अभिनय किया था। इस मूवी में वह पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के रोल में थे। 

मौत की वजह– पैरालाइसिस के बाद लंबी बीमारी।

श्रीदेवी (24 फरवरी, 2018)

पेशा- एक्टर

एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री थीं, जिन्होंने तमिल, मलयालम, तेल्गु, कन्नड़ और हिन्दी सिनेमा में काम किया था। भारतीय सिनेमा की पहली "महिला सुपरस्टार" कही जाने वाली श्रीदेवी ने पाँच फिल्मफेयर पुरस्कार भी प्राप्त किये। श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को में दुबई में हुआ। हालांकि यह पहले घोषित किया गया था कि मौत का कारण दिल का दौरा है, लेकिन बाद में दुबई पुलिस द्वारा जारी की गयी फोरेंसिक रिपोर्ट में संकेत मिले है कि इनकी मृत्यु होटल में बाथटब में दुर्घटनाग्रस्त रूप से डूबने से हुई है।

मौत का कारण- पानी में डूबने की वजह से।

उस्ताद प्यारेलाल वडाली (9 मार्च, 2018)

पेशा- सूफी गायक

उस्ताद पुरन चंद वडाली के भाई उस्ताद प्यारेलाल वडाली का 9 मार्च, 2018 को इस दुनिया से सबको अलवीदा कह गये। इनका निधन हार्ट अटैक की वजह से अमृतसर में 75 वर्ष की उम्र में हुआ था। अमृतसर के पास एक छोटे से गांव के रहने वाले वडाली ब्रदर्स दुनियाभर में अपनी गायकी के लिए काफी मशहूर थे। दोनों जालंधर के हरबल्ला मंदिर में परफॉर्म करने शुरू किया था। दोनों भाईयों की जोड़ी काफियां, गज़ल और भजन जैसी कई तरह की गायकी करते थे।मौत की वजह- हार्ट अटैक

शम्मी आंटी (6 मार्च, 2018)

पेशा- एक्टर

टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'देख भाई देख' और 'शीरी फरहाद की तो निकल पड़ी' फिल्म में शानदार एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली दिग्गज अभिनेत्री शम्मी आंटी का निधन हो गया था। 89 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा। 

मौत की वजह- प्राकृतिक मृत्यु (नींद में ही)

नरेंद्र झा (14 मार्च, 2018)

पेशा- एक्टर

हैदर, रईस, काबिल और मोहेंजोदाड़ो जैसी फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभाने वाले अभिनेता नरेंद्र झा का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था, वह महज 55 साल के थे। हृतिक रोशन की थ्रिलर फिल्म काबिल में उन्होंने इंस्पेक्टर का रोल निभाया था। साल 2016 में आई फिल्म फादर: टेल ऑफ लव उनकी आख़िरी फिल्म थी। सनी देओल की फिल्म घायल वंस अगेन में वह विलेन के किरदार में नज़र आए थे।

मौत की वजह- हार्ट अटैक।

कवि कुमार आज़ाद (09 जुलाई, 2018)

पेशा-एक्टर

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सुपरहिट कैरेक्टर डॉ. हंसराज हाथी यानी कवि कुमार आजाद का हार्ट अटैक की वजह से 09 जुलाई, 2018 निधन हो गया था। कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉ. हंसराज हाथी गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे सदस्य थे, जिनसे हर कोई प्यार करता था, और वे दर्शकों समेत पूरी सोसाइटी के चहेते थे। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कवि कुमार आजाद डॉ. हाथी के किरदार में थे, और वे हमेशा खाना खाने के दीवाने रहते थे।

मौत की वजह- हार्ट अटैक।

रीता भादुड़ी (17 जुलाई, 2018)

पेशा- एक्टररीता भादुरी धारावाहिक निमकी मुखिया में दादी की भूमिका निभाती रही थी।[2] उनका 17 जुलाई 2018 को गुर्दे के निष्क्रिय होने से निधन हो गया। टीवी शो सारा भाई वर्सेज सारा भाई, अमानत, एक नई पहचान और बाइबल की कहान‍ियां में नजर आईं रीता भादुड़ी ने दर्जनों फिल्मो में अहम रोल न‍िभाए है।

मौत की वजह- किडनी की बीमारी।

सुजाता कुमार (19 अगस्त, 2018)

पेशा- एक्टर

फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी की बहन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सुजाता कुमार का 53 साल में 19 अगस्त, 2018 को निधन हो गया। सुजाता काफी समय से मेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही थीं।

सुजाता फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स में भी काम किया था। सुजाता स्टार वन के शो होटल किंगस्टन, जी कैफे के सीरियल बॉम्बे टॉकिंग और अनिल कपूर के शो 24 में भी काम कर चुकी हैं। 

मौत की वजह- कैंसर

कल्पना लाज़मी (23 सितंबर, 2018)

पेशा- राइटर-डायरेक्टर

कल्पना लाज़मी भारतीय फिल्म निर्देशिका, निर्माता व लेखिका थीं। वे नारीवादी विषयों पर बनने वाली फिल्मों के लिये जानी जाती थीं। 23 सितम्बर 2018 को उनका निधन हो गया। वो गुर्दे के कैंसर से बिमार थीं। कल्पना लाजमी भुपेन हजारिका के साथ उनके जीवन के अन्त तक रह रही थी। उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई थी। उनके अस्पताल का खर्च भी उनसे उठाना संभव नहीं था। ऐसे में उनकी सहायता आमिर खान, रोहित शेट्टी, सलमान खान, करण जोहर, सोनी राज़दान, नीना गुप्ता ने की थी।

मौत की वजह- किडनी कैंसर।

मोहम्मद अज़ीज़ (27 नवंबर, 2018)

पेशा- सिंगर

भारतीय सिनेमा में पार्श्व गायक थे जिन्होंने मुख्यतः बंगाली और ओडिआ फ़िल्मों में गाने गाये। मोहम्मद अज़ीज़ ज्योति नामक बंगाली फ़िल्म से फिल्मों में पार्श्व गायन आरम्भ किया। 27 नवम्बर 2018 को उनका मुम्बई में निधन हो गया।

मौत की वजह- हार्ट अटैक।

मृणाल सेन- (30 दिसंबर, 2018)

पेशा- फिल्ममेकर

अविभाजित भारत के फ़रीदपुर (अब बांग्लादेश में) में वर्ष 1923 में मृणाल सेन का जन्म हुआ था। 30 दिसंबर 2018 को अपने जीवनकाल में मृणाल सेन ने कुल 28 फिल्मों का निर्देशन किया।मृणाल सेन का सिनेमा कलात्मक और बौद्धिक संवेदना का नायाब संयोजन था। इस बात का साक्ष्य यह है कि उनकी फिल्म को अकेले कमरे में बैठकर देखे जाने के बाद जब आप बाहर निकलते हैं तो बहुत देर तक उसकी छवियां बेताल की तरह सिर पर नाचती रहती हैं।

मौत की वजह- हार्ट अटैक।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़