Bollywood Wrap Up | महेश भट्ट का असली नाम है असलम, अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप

Mahesh Bhatt
ANI
रेनू तिवारी । Sep 5 2022 6:35PM

अक्षय कुमार ने कॉमेडियन कपिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिल्में फ्लॉप होने का जिम्मेदार कपिल शर्मा को बताया है। कपिल शर्मा शो के नए सीज़न के पहले गेस्ट अक्षय कुमार होंगे।

1- अक्षय कुमार ने कॉमेडियन कपिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिल्में फ्लॉप होने का जिम्मेदार कपिल शर्मा को बताया है। कपिल शर्मा शो के नए सीज़न के पहले गेस्ट अक्षय कुमार होंगे।

2-क्या टूट रहा है सुष्मिता सेन और ललित मोदी का रिश्ता!! ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ललित मोदी की सोशल मीडिया पर लगायी गयी नयी डीटी पर कमेंट करके लोग पूछ रहे हैं। कुछ समय पहले ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों के जरिये उन्होंने अपने प्यार का इजहार करते हुए अपने रिलेशनशिप को ऑफशियल किया था। हांलाकि सुष्मिता की तरफ से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गयी थी। ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता और अपनी तस्वीर को डीपी बना रखा था लेकिन अब उन्होंने यह तस्वीर हटा ही है। आईपीएल संस्थापक ललित मोदी ने जब अपने रिश्ते की घोषणा की थी तब इंटरनेट पर मीम और तरह तरह के जोक्स की सूनामी आ गयी थी। ललित मोदी सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट के बाद ही ट्रेंड करने लगे थे। आखिर ऐसा 2 महीनों में क्या हो गया कि चीख-चीख कर जिस प्यार का ललित इजहार कर रहे थे, अब उसी प्यार की फोटो उन्होंने अपनी डिस्प्ले से हटा दी!! ललित मोदी ने जिस पोस्ट के जरिये अपने प्यार का इजहार किया था उसमें उन्होंने सुष्मिता को माई लव कहा था। अब उन्होंने वो पोस्ट भी एडिट कर दिया है और उसमें से माई लव हटा दिया है। ऐसे  में चर्चा हो रही है कि दोनों के बीच कुछ चीजें ठीक नहीं चल रही हैं और दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर हैं। अब आखिर यह खबर कितनी सच्ची हैं इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते हैं लेकिन सोचने की बात है कि आखिर अचानक से ललित मोदी ने अपनी सोशल मीडिया डीपी कैसे चेंज कर दी और अपनी पोस्ट से माई लव कैसे हटा दिया। 

3- अभिनेता से नेता बनें सनी देओल की फिल्म चुप का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर के रिलीज होते ही उनकी फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। फिल्म में अभिनेता सनी देओल एक पुलिस अवतार में दिखाई देंगे, जो एक सीरियल किलर का पीछा कर रहे हैं। सीरियल किलर फिल्म समीक्षकों का शिकार करता है, उनकी हत्या करता है और फिर उन्हें स्टार देता है। फिल्म में दुलकर सलमान और पूजा भट्ट भी हैं। अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, सनी देओल ने कहा, यह एक बहुत ही रोमांचकारी कहानी है। यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक बहुत ही दिलचस्प शूटिंग थी। इस कहानी के लिए बाल्की की दृष्टि इतनी स्पष्ट थी कि शूटिंग के दौरान फिल्म की शूट करने में काफी मजा आया।

4- एक कहावत तो आपने सुनी होगी कि 'गेहूँ के साथ घुन भी पिसता है'... साउथ में जबरदस्त फिल्में देने वाले सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में कदम रखा, और लगातार फ्लॉप फिल्मों की कड़ी में अपना भी नाम जोड़ लिया। लाइगर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई। फिल्म में विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते नजर आये थे। दोनों विजय देवरकोंडा ने अनन्या की ओवर एक्टिंग को काफी संभालने की कोशिश की लेकिन उनकी सभी कोशिशें नाकाम रही, कमजोर कहानी, खराब डायरेक्शन और कलाकारों की ओवर एक्टिंग ने फिल्म की लुटिया डुबो दी। फिल्म की नाकामी का ठीकरा अब लगता है विजय देवरकोंडा के ही सिर पर फोड़ दिया गया है। फिल्म से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आयी हैं। पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनीं फिल्म लाइगर का बजट लगभग 100 करोड़ था। जिसमें बड़ी संख्या में कलाकार और चालक दल शामिल थे, लेकिन सब व्यर्थ हो गया। निर्माताओं ने जनता तक पहुंचने के लिए प्रचार में भी भारी निवेश किया, लेकिन वे दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। निर्माताओं के लिए भारी नुकसान हुआ। निर्माताओं के भारी नुकसान को देखते हुए विजय देवरकोंडा ने कथित तौर पर अपनी 6 करोड़ फीस फिल्म निर्माताओं को लौटा दी हैं। 

इसे भी पढ़ें: महेश भट्ट का असली नाम 'असलम' है, सोनी राजदान से शादी करने के लिए बदला था धर्म! कंगना रनौत का दावा

5- बॉलीवुड (Bollywood) के दिल की धड़कन माने जाने वाले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अनुराग बसु (Anurag Basu) द्वारा निर्देशित 'आशिकी' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में दिखाई देंगे। कार्तिक आर्यन में फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि आशिकी फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ हूं और इस फिल्म में काम करना मेरे लिए एक सपने जैसा हैं। मैं इस अवसर के लिए भूषण सर और मुकेश सर के साथ काम करने के लिए सौभाग्यशाली होने के बावजूद आभारी महसूस करता हूं। अनुराग सर के साथ काम करने का मौका भी मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करके भी इसकी घोषणा की। यह आशिकी के लोकप्रिय गीत के साथ एक रील थी। अभिनेता ने पोस्ट को कैप्शन दिया, अब तेरे बिन जी लेंगे हम... जहर जिंदगी का पी लेंगे हम। आशिकी 3 (Aashiqui 3) यह दिल दहला देने वाली है!! बसु दा के साथ मेरा पहला। कार्तिक ने आशिकी 3 की टीम के साथ एक फोटो भी पोस्ट की। 1990 में 'आशिकी' में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने अभिनय किया। इसमें एक महत्वाकांक्षी गायक की कहानी बताई गई है जो एक पुलिस स्टेशन में एक खूबसूरत महिला से मिलता है। इसके सीक्वल 'आशिकी 2' जिसमें श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने अभिनय किया था। 2013 में रिलीज़ हुआ ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। संगीत मुकेश भट्ट और भूषण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।

इसे भी पढ़ें: Brahmastra: आलिया भट्ट ने शेयर किया BTS वीडियो, एडवांस बुकिंग को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस

6- टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का आखिरी गाना रिलीज हो चुका है। 'छोरी का नाम' टाइटल वाले इस गाने को दो दिन पहले ही रिलीज किया गया है और इस पर जमकर व्यूज बरस रहे हैं. ये गाना गोवा में उनकी मौत से पहले शूट हुआ था और गाने की शुरुआत में सोनाली फोगाट को ट्रिब्यूट भी दिया गया है।

7- साल 2022 की सबसे बड़ी चर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा रही है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब से यह फिल्म चर्चा का विषय बनीं रही। फिल्म को 180 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इस समय फिल्म 100 करोड़ का घाटा सह रही हैं। 20 दिनों तक पड़े पर्दे पर लगे रहने के बावजूद फिल्म 50 करोड़ भी नहीं कमा सकी। आमिर खान-स्टारर लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर खान, और मोना सिंह महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। लगभग 180 करोड़ रुपये के बजट पर बनी यह फिल्म लगभग एक दशक में आमिर का सबसे कमजोर बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन था। इससे पहले, यह बताया गया था कि फिल्म थिएटर रिलीज के छह महीने बाद एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हालांकि फिल्म अब अक्टूबर में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़