Bollywood Wrap Up | कियारा आडवाणी की बिकिनी फोटो पर राम गोपाल वर्मा ने किए भद्दे कमेंट, बाद में हटाई पोस्ट

Ram Gopal
ANI
रेनू तिवारी । May 22 2025 5:17PM

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी बेटी अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड छोड़ दिया है। हेरा फेरी अभिनेता ने साझा किया कि वह समय जब अथिया उनके पास आई और कबूल किया कि उसे और फिल्में करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी बेटी अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड छोड़ दिया है। हेरा फेरी अभिनेता ने साझा किया कि वह समय जब अथिया उनके पास आई और कबूल किया कि उसे और फिल्में करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि अथिया हीरो (2015), मुबारकां (2017) और मोतीचूर चकनाचूर (2019) जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। सुनील शेट्टी ने आगे खुलासा किया कि मोतीचूर के बाद उनकी बेटी को कई फिल्में मिलीं, लेकिन उसने इससे दूर रहने का फैसला किया। 

1990 के दशक की बॉलीवुड हिट फिल्मों और बिग बॉस 18 में अपनी उपस्थिति के लिए मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर कोविड-19 से ठीक हो गई हैं और उन्होंने प्रशंसकों को आश्वस्त किया है कि वह ठीक हैं। 51 वर्षीय अभिनेत्री ने गुरुवार (22 मई) को इंस्टाग्राम पर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा की, इससे कुछ ही दिन पहले उन्होंने खुलासा किया था कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।

.............................................................................................................

सुपरस्टार सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी ने छोड़ दी एक्टिंग

सीनियर अभिनेता सुनील शेट्टी ने हाल ही में खुलासा किया 

अथिया ने 2015 में सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी 

फिल्म हीरो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था

जिसमें सूरज पंचोली भी उनके साथ नजर आए थे

मुबारकां और मोतीचूर चकनाचूर जैसी दो और फिल्में कीं

लेकिन ये तीनों बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाईं

.............................................................................................................

बॉलीवुड डीवा और कान्स की असल क्वीन ऐश्नर्या राय है

ऐश्नर्या राय ने एक बार फिर अपने खूबसूरत लुक से बाजी मार ली है

मांग में सिंदूर, सफेद साड़ी और महारानी हार

ऐश्वर्या राय ने अपने तेवर से की सबकी बोलती बंद

सफेद और गोल्डन साड़ी में वो बला की खूबसूरत लगीं

सिंदूर वाले सुहागन लुक ने सभी अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है

काफी समय से अभिषेक के साथ चल रही थी तलाक की अफवाहें

.............................................................................................................

सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान कड़ी सिक्योरिटी के बीच रहते हैं

दो अज्ञात लोगों ने उनके अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की

इसमें एक आदमी और एक महिला शामिल थे

पुलिस ने BNS की धारा 329 (1) के तहत केस दर्ज किया है

। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये घटना 20 मई की शाम को हुई 

आरोपी एक वाहन के पीछे छिपकर सोसायटी में घुसता पाया गया 

बांद्रा पुलिस ने जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

.............................................................................................................

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ दर्द से गुजर रही हैं

डॉक्टर्स ने दीपिका कक्कड़ को सर्जरी की राय दी है

लेकिन इस सर्जरी को कराने से पहले ही एक्ट्रेस की 

हालत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है

 एक्ट्रेस के पति शोएब ने हेल्थ अपडेट साझा की है

.............................................................................................................

कियारा आडवाणी को बिकिनी में देख फिसली राम गोपाल वर्मा की जुबान

कियारा की बिकिनी फोटो पर राम गोपाल वर्मा ने भद्दे कमेंट किए हैं

जिसे देखने के बाद नेटिजन्स का पारा हाई हो गया है

राम गोपाल वर्मा ने पोस्ट में लिखा, 'देश और समाज की वॉर से परे 

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच हो रही है कि 

किसको इसकी बैक मिलेगी। ये फिल्म एक बैकबस्टर होगी। 

उन्हें सामने आकर वॉर करने के लिए बहुत टाइम लगेगा।'

.............................................................................................................

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

All the updates here:

अन्य न्यूज़