ऋषि कपूर के बिना जिंदगी में क्या बदल गया, नीतू कपूर ने नोट में बयां किया अपना दर्द

Rishi Kapoor

अभिनेता ऋषि कपूर की पहली बरसी पर शुक्रवार को याद करते हुए उनकी पत्नी नीतू ने कहा कि उनके बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रही। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 30 अप्रैल को कैंसर से जूझने के बाद ऋषि कपूर का निधन हो गया था।

मुंबई। अभिनेता ऋषि कपूर की पहली बरसी पर शुक्रवार को याद करते हुए उनकी पत्नी नीतू ने कहा कि उनके बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रही। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 30 अप्रैल को कैंसर से जूझने के बाद ऋषि कपूर का निधन हो गया था। इंस्टाग्राम पर खुशी के दिनों की तस्वीर के साथ लिखे संदेश में नीतू ने कहा कि दिवंगत अभिनेता उनके अस्तित्व का विस्तार थे और ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा, जब वह उनकी कमी महसूस नहीं करतीं।

इसे भी पढ़ें: दिग्गज अभिनेता इरफान खान की ये अधूरी ख्वाहिश, जो कभी न हो सकी पूरी

उन्होंने लिखा, ‘‘पिछले साल दुनिया के चारों ओर शोक और गम का माहौल था और संभवत: हमारे लिए यह अधिक था क्योंकि हमने उन्हें खो दिया.. कोई ऐसा दिन नहीं गया, जब हमने उनकी चर्चा या उन्हें याद नहीं किया क्योंकि वह हमारे अस्तित्व का विस्तार थे... कई बार उनकी बुद्धिमान सलाह, उनके चुटकुलों और किस्सों को याद किया।’’ नीतू (62 वर्षीय) ने कहा कि ऋषि के जाने के बाद जिंदगी पहले जैसी नहीं रही लेकिन यह चल रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़