ग्रीन कलर की साड़ी पहनकर दिशा परमार ने बरपाया कहर, फैंस को पसंद आया कातिलाना लुक

अभिनेत्री दिशा परमार अपने पति राहुल वैद्य के साथ कोलकाता में एक दोस्त की संगीत सेरेमनी में शामिल होने पहुंची थी। जहाँ से उन्होंने अपनी ये तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की। संगीत सेरेमनी के लिए दिशा ने ग्रीन कलर की साड़ी चुनी वहीं राहुल वैद्य ने बंद गले के ब्लेजर के साथ जीन्स पहनी हुई थी।
सोनी टीवी के हिट 'सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं' में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री दिशा परमार इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुईं हैं। हाल ही में उन्होंने पति के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इन तस्वीरों में दिशा ने ट्रेडिशनल कपड़े पहने हुए हैं और वह बेहद ही सुंदर दिख रही हैं। फैंस को उनका यह ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद आ रहा है।
इसे भी पढ़ें: साउथ इंडस्ट्री की इन फिल्मों के बोल्ड सीन्स देखकर उड़ जायेंगे आपके होश
अभिनेत्री दिशा परमार अपने पति राहुल वैद्य के साथ कोलकाता में एक दोस्त की संगीत सेरेमनी में शामिल होने पहुंची थी। जहाँ से उन्होंने अपनी ये तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की। संगीत सेरेमनी के लिए दिशा ने ग्रीन कलर की साड़ी चुनी वहीं राहुल वैद्य ने बंद गले के ब्लेजर के साथ जीन्स पहनी हुई थी। जहाँ एक तरफ राहुल वैद्य स्मार्ट लग रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दिशा काफी इंप्रेसिव लग रही हैं। हरी साड़ी में दिशा की उभरकर नजर आ रही है। फैंस के लिए भी उनके ऊपर से नजरे हटाना मुश्किल हो रहा हैं। तस्वीरों पर फैंस हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत सुंदर"। एक अन्य ने कमेंट किया, "काश राहुल जैसी किस्मत मेरी भी होती"। इससे पहले करवा चौथ पर दिशा को साड़ी पहने देखा गया था। उन्होंने उस समय लाल रंग की साड़ी पहनकर इंटरनेट पर आग लगा दी थी।
इसे भी पढ़ें: तलाक के बाद सामंथा ने दिखाया बोल्ड अवतार, सेक्सी मूव्स से कर रहीं फैंस को घायल
अभिनेत्री दिशा परमार ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के सीरियल 'प्यार का दर्द है' से की थी। सीरियल में दिशा अभिनेता नकुल मेहता के साथ मुख्य भूमिका निभाती नजर आई थी। लम्बे समय तक सिंगर राहुल वैद्य के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद अभिनेत्री इस साल 16 जुलाई को उनके साथ शादी के बंधन में बंधी। आपको बता दें कि राहुल वैद्य ने दिशा परमार को बिग बॉस के घर रहकर शादी के लिए प्रोपोज़ किया था, जिसके बाद अभिनेत्री चर्चा में आई थी। इसके बाद वह साल 2020 में टॉप 5 मोस्ट गूगल्ड वुमन बनीं।












