चॉल में रह कर भी विक्की ने देखे कामयाब एक्टर बनने के सपने, नौकरी छोड़कर आजमाया एक्टिंग में हाथ

ff
रेनू तिवारी । May 16 2020 12:25PM

विक्की कौशल के सिर पर किसी का बड़ा हाथ नहीं था, न ही वह किसी के बल पर आगे बढ़े। संघर्ष करने वाले एक्टर की तरह ही उन्होंने भी खूब ऑडिशन दिए और रिजेक्ट भी हुए। विक्की कौशल को इंडस्ट्री में लोगों ने पहचानना फिल्म 'मसान' से शुरू किया।

बॉलीवुड के एक्टर विक्की कौशल एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर आज बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाया है। विक्की कौशल को आज जितना लोग पसंद करते है यह उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा हैं। विक्की कौशल के सिर पर किसी का बड़ा हाथ नहीं था, न ही वह किसी के बल पर आगे बढ़े। संघर्ष करने वाले एक्टर की तरह ही उन्होंने भी खूब ऑडिशन दिए और रिजेक्ट भी हुए। विक्की कौशल को इंडस्ट्री में लोगों ने पहचानना फिल्म 'मसान' से शुरू किया। धीरे-धीरे उन्होंने अपनी एक्टिंग को और बेहतर किया और फिल्म राजी, संजू, जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया। 

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने शेयर की अपने चंडीगढ़ वाले कॉलेज की तस्वीरें, होस्टल में दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आयी

अब बारी थी विक्की कौशल के सुपरस्टार बनने की। कहते है कि जिंदगी काबिल बनने का हर किसी को मौका देती हैं। विक्की कौशल को भी फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक से ये मौका मिला। एक फिल्म ने विक्की कौशल को अभिनेता से स्टार बना दिया। फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली। इस फिल्म के लिए विक्की को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और एक फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया।

इसे भी पढ़ें: कबीर सिंह की सीधी साधी प्रीति बनीं बॉम, देखें कियारा अडवाणी की लेटेस्ट सेक्सी तस्वीरें

 विक्की कौशल की अगर शुरूआती जिंदगी पर नजर डाले तो, विक्की ने एक ऐसे परिवार में जन्म लिया था जो एक चॉल में रहता था। परिवार काफी आर्थिक तंगी से भी गुजर रहा था। विक्की के पिता बॉलीवुड में स्टंटमैन थे लेकिन उन्होंने भी शुरूआत में काफी तकलीफें झेली। बॉलीवुड में काम आसानी से नहीं मिलता ये बात विक्की के पिता जानते थे इस लिए विक्की के पिता चाहते थे कि विक्की कौशल अपनी पढ़ाई पूरी करके एक अच्छी नौकरी कर लें।

विक्की कौशल लेकिन एक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की लेकिन उन्हें तो एक्टर बनना था इस लिए उन्होंने कई बड़ी नौकरियों के ऑफर को ठुकराया था। विक्की कौशल को जिद्द थी कि वह एक्टर बनेंगे। इस जिद्द को विक्की ने अपनी मेहनत के बल पर पूरा भी किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़