‘न्यूटन’ के साथ अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद: राजकुमार राव

Expected to get international recognition with Newton: Rao
[email protected] । Sep 22 2017 5:34PM

ऑस्कर 2018 के लिए भारत की तरफ से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में ‘न्यूटन’ को भेजने की घोषणा के बाद फिल्म के अभिनेता राजकुमार राव ने कहा कि वह सातवें आसमान पर हैं क्योंकि फिल्म को बहुत ईमानदारी के साथ बनाया गया है।

मुंबई। ऑस्कर 2018 के लिए भारत की तरफ से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में ‘न्यूटन’ को भेजने की घोषणा के बाद फिल्म के अभिनेता राजकुमार राव ने कहा कि वह सातवें आसमान पर हैं क्योंकि फिल्म को बहुत ईमानदारी के साथ बनाया गया है। अमित मसुरकर निर्देशित फिल्म में मुख्स किरदार निभा रहे 33 वर्षीय राव ने कहा कि उनको इस बात की आशा है कि ‘न्यूटन’ के साथ मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। राव ने कहा, ‘‘यह मेरे कॅरियर की सबसे अहम फिल्म है। इसे बहुत ईमानदारी के साथ बनाया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं हर बार कुछ अलग कर रहा हूं और मैं हर फिल्म के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं। आशा है कि ‘न्यूटन’ के साथ मुझे अधिक अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलेगी।’’ अभिनेता ने फिल्म में ईमानदार सरकारी क्लर्क की भूमिका निभाई है और छत्तीसगढ़ के संघर्ष प्रभावित इलाके में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना चाहते हैं। ‘न्यूटन’ की रिलीज के दिन ही फिल्म को अगले वर्ष के अकादमी पुरस्कार के लिए देश की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजे जाने की घोषणा के बाद चारों ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए दोहरी खुशी की बात है। फिल्म को मिल रहे प्यार से हम खुश हैं और इस घोषणा से खुशी बढ़ गई है।’’ राव ने कहा, ‘‘मैं फोन का जवाब देने में व्यस्त हूं, बहुत से लोग फोन कर रहे हैं और वे हमारे लिए खुश हैं। हम निश्चित तौर पर इस क्षण को मनाएंगे लेकिन कैसे मनाएंगे, इस बारे में अभी नहीं सोचा।’’ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता ने कहा कि मुख्य धारा और स्वतंत्र सिनेमा के बीच का अंतर कम हो रहा है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी और रघुवीर यादव जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ-साथ अंजली पाटिल और संजय मिश्रा अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 22 सितम्बर को रिलीज हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़