पद्मावत विवादों के बीच बोले रणवीर सिंह, फिल्म से देश को होगा गर्व
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 25 2018 9:51AM
पद्मावत’ के खिलाफ बड़े पैमाने पर जारी प्रदर्शनों के बीच फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने आज कहा कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है
मुंबई। ‘पद्मावत’ के खिलाफ बड़े पैमाने पर जारी प्रदर्शनों के बीच फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने आज कहा कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है और पूरा देश इसको लेकर गौरवान्वित महसूस कर सकता है। संजय लीला भंसाली निर्देशित ‘पद्मावत’ कल रिलीज होगी लेकिन फिल्म के निर्माण की शुरूआत के साथ शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने वाले रणवीर ने ट्विटर के जरिये कहा कि वह ‘पद्मावत’ को लेकर अभिभूत हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़