पहले दिन ‘फिल्लौरी’ ने की 4.02 करोड़ रूपये की कमाई
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित ‘फिल्लौरी’ फिल्म ने प्रदर्शित होने के पहले दिन 4.02 करोड़ रूपये की कमाई की। इस फिल्म में पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ और ‘लाइफ ऑफ पाई’ के अभिनेता सूरज शर्मा के अलावा अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।
मुंबई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित ‘फिल्लौरी’ फिल्म ने प्रदर्शित होने के पहले दिन 4.02 करोड़ रूपये की कमाई की। इस फिल्म में पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ और ‘लाइफ ऑफ पाई’ के अभिनेता सूरज शर्मा के अलावा अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्देशन अंशई लाल ने किया है। कुल आमदनी में से उत्तर भारत में ‘फिल्लौरी’ ने 52 प्रतिशत की कमाई की है।
निर्माता फॉक्स स्टार के सीईओ निर्माता विजय सिंह और क्लीन स्लेट फिल्मस के करनेश शर्मा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि ‘फिल्लौरी’ एक अच्छी अवधारणा की फिल्म है और हम खुश हैं कि पहले दिन में इसने इतनी कमाई की। इस फिल्म की अच्छी सराहना हुयी है और आज इसके व्यापार में बढ़ोतरी होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है और सप्ताहंत में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए यह उपयुक्त है।’’ करीब 21 करोड़ रूपये की लागत से बनी इस फिल्म ने केवल सेटेलाइट और संगीत अधिकारों से 12 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।
अन्य न्यूज़