स्थानीय सांसद हेमामालिनी को रूस में सम्मानित किया जाएगा

Hema Malini to be honoured in Russia
[email protected] । Sep 28 2017 1:36PM

मथुरा की की सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी को रूसी फिल्म उद्योग कला के क्षेत्र में उनके योगदान एवं रूस में उसे लोकप्रिय बनाने के लिए किए गए प्रयासों के फलस्वरूप सम्मानित करेगी।

मथुरा। मथुरा की की सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी को रूसी फिल्म उद्योग कला के क्षेत्र में उनके योगदान एवं रूस में उसे लोकप्रिय बनाने के लिए किए गए प्रयासों के फलस्वरूप सम्मानित करेगी। हेमा को यह सम्मान गुरूवार को मास्को में चौथे भारतीय फिल्म उत्सव के उद्घाटन अवसर पर गुरूवार को रूस के उप संस्कृति मंत्री ओब्रिवेलिन सर्गेई निकोलाईविच एवं रूस में भारत के राजदूत पंकज सरन के हाथों प्रदान किया जाएगा। उनके साथ इस वर्ष रिलीज़ हुई हिन्दी फिल्म ‘इंदु सरकार’ के निर्देशक मधुर भण्डारकर को भी सम्मानित किया जाएगा। भण्डारकर इस फिल्म के सह-निर्माता एवं सह-लेखक भी हैं। साथ उनकी यह फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

हेमामालिनी ने बताया, ‘‘मैं बुधवार रात रूस सरकार के निमंत्रण पर मास्को रवाना हो रही हैं।’’ उल्लेखनीय है कि हेमामालिनी ने इसी माह देश के चार महानगरों में जार्जिया एवं भारत के कलाकारों के सहयोग से तैयार दोनों देशों के परम्परागत नृत्यों के अभूतपूर्व कार्यक्रम ‘सिनर्जी’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया तथा अगले वर्ष उन्होंने इसी कड़ी में रूसी कला के प्रदर्शन का निर्णय किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़